-->

श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई मुनि विश्वामित्र के साथ गए राम लक्ष्मण ने किया ताड़का का वध ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
ग्रेटर नोएडा: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में आज के मंचन में मुख्य अतिथि  डॉ राकेश शर्मा चेयरमैन एक्सपोमार्ट ,हरीश ठाकुर जी(क्षेत्रीय महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश भाजपा),बिजेंद्र भाटी जी(सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग रहे थे।मंचन की शुरूआत गणेश पूजन के साथ हुई। आज के मंचन के मुख्य बिंदुओं में भगवान श्री राम ने चारों भाइयों के साथ गुरु वशिष्ट जी के आश्रम में अपने विद्या का अभ्यास पूर्ण किया उसके बाद जब वापस राजमहल लौटे तो महा ऋषि विश्वामित्र जी राक्षसों के अत्याचार और यज्ञ हवन में पड़ने वाली बाधाओ से मुक्ति दिलाने के लिए महाराज दशरथ के पास अयोध्या भगवान श्री राम और भ्राता लक्ष्मण को मांगने पहुंचे ,  महाराज दशरथ के हृदय विदीर्ण होने का दृश्य बड़ा ही स्नेह और वात्सल्य से पुर्ण था। जब ऋषि के साथ भगवान श्री राम वन में जाते हैं तो वनवासियों और ऋषि मुनियों को ताड़का जैसे महारक्षसी से मुक्ति दिलाते हैं ।बहुत सारे राक्षसों का वध होने से यज्ञ हवन पहले की भांति पुनः स्थापित हो जाता है।आज के इन मंचन के दृश्यों ने पूरे रामलीला परिसर को भक्तिमय कर सभी भक्तों को कृतार्थ कर दिया।इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज राजकुमार नागर, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी, प्रदीप शर्मा,बालकिशन सफ़ीपुर,सुशील नागर,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर,धीरेंद्र भाटी मीडिया प्रभारी,उमेश गोतम,महेश शर्मा, पवन नागर,श्रीमती रोशनी सिंह,सतबीर मुखिया,रक़म सिंह भाटी,मनोज गुप्ता,चैनपाल प्रधान,नवनीत गुप्ता, फिरे प्रधान,बीरपाल मावी,श्रीमती विमलेश रावल, मयंक चंदेल,रवीन्द्र सिंह ,सुंदर भाटी,भगवत्,पवन भाटी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ