नवाचारी शिक्षक कृष्ण कुमार शर्मा ने विद्यालय मे साबुन बैक की स्थापना कर दिया स्वच्छता का सन्देश ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर दनकौर ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भटटा मे प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्रयत डा.कृष्ण कुमार शर्मा ने विद्यालय मे स्वच्छता व छात्रों के स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए विद्यालय मे साबुन बैक की स्थापना की. जिसका उद्देश्य छात्रों के स्वस्थ शरीर स्वस्थ जीवन का आधार है व छात्रो की साफ सफाई हेतु जनजागृति का प्रसार कर रहे है. मनीष कुमार तिवारी एआरपी विज्ञान ने साबुन बैक मे 11 साबुन दान दी. छात्रों से बात करते हुए कहा कि सर्वप्रथम हमारा शरीर स्वस्थ होना चाहिए जिससे की हमारा ध्यान पढाई मे लग सके. साबुन बैक की स्थापना के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप मनीष कुमार तिवारी एआरपी विज्ञान, आशा रानी, अशोक कुमार, सुनीता, बाला ,विमला,पूनम, सुमन, गीता,राजरानी, साबुन बैक की प्रभारी छात्रा चांदतारा आदि उपस्थित रहे.।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ