-->

प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षकों की समस्याओं के विषयक खण्ड शिक्षा अधिकारी को सौपा ज्ञापन ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।प्राथमिक शिक्षक संघ दादरी के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व जिला मंत्री गजन भाटी के नेतृव मे दादरी ब्लॉक के शिक्षकों की चयन वेतनमान,अवशेष बिल,मेडिकल,निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों को लगातार अनुपस्थित दिखाए जाने आदि समस्याओं के बारे मे वार्ता की।ब्लॉक अध्य्क्ष दादरी रवि भाटी ने कहा कि शिक्षक के लेट होने व अनुपस्थित होने मे अंतर क्या है,इसको स्पष्ठ कीजिये। वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता दादरी भूपेन्द्र नागर ने कहा कि कुछ जिला समन्वयक निरीक्षण के नाम पर शिक्षकों का उत्पीड़न कर रहे है। ऐसे लोगो को चिन्हित कर कठोर कार्यवाही की जाएंगी । जिलाध्यक्ष प्रवीण शर्मा व जिला मंत्री गजन भाटी ने कहा कि शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के स्कूलों को चिन्हित कर के निरीक्षण के नाम पर जो कार्यवाही की जा रही है वो संघ को स्वीकार्य नही है। अगर किसी भी शिक्षक को अनावश्यक रूप से परेशान किया जायेगा तो हमे आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय ने सभी विषयों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए जल्द ही सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कपिल नागर,जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर,ब्लॉक मंत्री वेदप्रकाश गौतम,तहसील प्रभारी समरेश रावल,सह-प्रभारी जगवीर शर्मा,ब्लॉक उपाध्यक्ष कुलदीप नागर व रामगोपाल सिंह,संयुक्त मंत्री सुषमा रानी,जिला प्रचार मंत्री अमित निमेष,वरिष्ठ शिक्षक पवन कुमार व मोहम्मद असलम सहित ब्लॉक कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ