-->

अभिव्यक्ति की आजादी पर बढ़ते हमले एवं जांच एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ माकपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन- गंगेश्वर दत्त शर्मा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा, मीडिया और अभिव्यक्ति की आजादी पर हो रहे हमलों के खिलाफ भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी दिल्ली एनसीआर कमेटी के आह्वान पर आज सेक्टर- 8, नोएडा बांस-बल्ली मार्केट पर सीपीआई(एम) नोएडा कमेटी के नेता रामसागर, विजय गुप्ता, जगलाल, गंगेश्वर दत शर्मा के नेतृत्व में माकपा कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन किया। इसी तरह भंगेल फेस टू नोएडा पर सीपीआईएम लोकल कमेटी के नेता रामस्वारथ, गंगेश्वर दत्त शर्मा, ओमप्रकाश के नेतृत्व में दर्जनों माकपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।विरोध प्रदर्शनों को संबोधित करते हुए सीपीआई एम गौतम बुध नगर जिला प्रभारी गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि भारत के संविधान में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हमारे देश की आत्मा है इस अधिकार के बिना लोकतंत्र का अस्तित्व संभव नहीं है, केंद्र सरकार व उसकी सरकारी एजेंसियां इसी अधिकार पर हमला कर रही है इसका ताजा उदाहरण न्यूज़ क्लिक के पत्रकारों लेखकों पर की गई कार्रवाई है। उन्होंने कहा कि निर्दोष पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं जनता के अन्य तबको का दामन उत्पीड़न व जांच एजेंसियों का दुरुपयोग रोका जाए। निर्दोष पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, राजनीतिक नेताओं/ कार्यकर्ताओं को तुरंत रिहा किया जाए यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो बड़े स्तर पर जन जागरण अभियान चलाकर सरकार को घेरा जाएगा। माकपा नेता राम स्वास्थ्य ने कहा की अभिव्यक्ति की आजादी पर सरकार का बड़ा तानाशाही पूर्ण हमला है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।माकपा नेता रामसागर ने बताया कि उपरोक्त मुद्दे पर वाम दलों द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे जंतर मंतर नई दिल्ली पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने होने वाले उक्त विरोध प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिस्सेदारी करने की लोगों से अपील किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ