डॉ बासु आई हॉस्पिटल ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग में आयोजित किया नेत्र स्वास्थ्य शिविर ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 

गौतमबुद्धनगर।इंटरनेशनल वर्ल्ड साईट डे के अवसर पर डॉ बासु आई हॉस्पिटल ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल, शालीमार बाग में नेत्र शिविर का आयोजन किया। स्कूल के स्टाफ और बच्चों की आँखों की देखभाल के बारे में जागरुक बनाना इसका मुख्य उद्देश्य था। इस पहल के बारे में बात करते हुए मिस अल्का कपूर, प्रिंसिपल, मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने कहा, ‘‘हमारी आँखों की देखने की क्षमता एक कीमती उपहार है और अक्सर हम इसकी देखभाल पर ध्यान नहीं देते। समय आ गया है कि देश भर के लोगों के लिए नेत्र देखभाल सेवाओं को सुलभ बनाया जाए। डॉ बासु आई हॉस्पिटल जैसे प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान के साथ साझेदारी हमारे छात्रों एवं अध्यापकों को नेत्रों की देखभाल के बारे में जागरुक बनाएगी और उन्हें आयुर्वेदिक तरीकों से आँखों की देखभाल के सुझाव देगी।मॉडर्न पब्लिक स्कूल के कक्षा  8, 9 और 11 के तकरीबन 500 छात्रों और 100 अध्यापकों ने शिविर में हिस्सा लिया। डॉ बासु आई हॉस्पिटल की टीम में डॉक्टर और ऑप्टोमेट्रिस्ट शामिल थे, जिन्होंने प्रतिभागियों की आँखों की जांच की। शिविर के दौरान अनुभवी नेत्र विशेषज्ञों ने छात्रों एवं अध्यापकों को कन्सलटेशन दिया। उन्हें आँखों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए सुझाव दिए।डॉ बासु आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मंदीप सिंह बासु ने कहा, ‘‘डॉ बासु आई हॉस्पिटल का मुख्य उद्देश्य सभी के लिए नेत्र देखभाल सेवाओं को सुलभ बनाना है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में नेत्र शिविर का आयोजन करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। इस अवसर पर हमने हज़ारों छात्रों एवं स्टाफ के सदस्यों को नेत्रों की दंखभाल एवं आयुर्वेदिक उपचार के बारे में जागरुक बनाया।’’जिन छात्रों एवं अध्यापकों  की आँखों में समस्याएं जैसे मायोपिया देखा गया, उन्हें नेत्र विशेषज्ञ के साथ कन्सलटेशन का अवसर मिला। इसके साथ उन्हें प्रेस्क्रिप्शन कार्ड दिया गया और आँखों की बेहतर देखभाल के लिए मार्गदर्शन दिया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ