गौतमबुद्धनगर।विज्ञापन प्रकाशन के बाद संस्थान में कार्यरत स्टॉफ नर्सों में भर्ती को लेकर रोष था एवं उनके द्वारा नियमित पदों पर अपनी भर्ती की माँग की गयी और दिनांक 16.10.2023 को अस्पताल प्रांगण में धरना प्रदर्शन किया गया एवं अस्पताल की सभी उपचार सेवाएं बाधित कर दी गयी। जिसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है।उक्त समस्या को देखते हुए संस्थान में कार्यरत नर्सिंग स्टॉफ के हितार्थ एवं उनको नियमित भर्ती में वरियता प्रदान किये जाने के उददेश्य से निदेशक ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ नर्सिंग (अराजपत्रित) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली 2016 के विन्दु 15 (ख) के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग उत्तर प्रदेश में संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मचारियों को प्रति वर्ष कार्य अवधि के सापेक्ष 03 वरियता अंक (अधिकतम 15 अंक) प्रदान किये जाते हैं उसी तर्ज पर संस्थान द्वारा अपने यहाँ कार्यरत स्टॉफ को वरियता अंक प्रदान किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जा रहा है। जिसके अनुमोदन के उपरान्त भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ