-->

शारदा यूनिवर्सिटी को प्रोजेक्ट के लिए मिला करीब डेढ़ करोड़ रुपये का फंड


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर ।साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और आईआईटी रुड़की के आई हब दिव्य संपर्क विभाग ने दिया फंड ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और आईआईटी रुड़की के आई हब दिव्य संपर्क की तरफ से फैकल्टी के प्रोजेक्ट और फैसिलिटी सेंटर को खोलने के लिए लगभग 1 करोड़ 35 लाख रुपये का फंड दिया।शारदा यूनिवर्सिटी के आई हब शारदा विभाग के कॉर्डिनेटर अमित सहगल  ने बताया कि आईआईटी रुड़की के आई हब दिव्य संपर्क विभाग को देश के करीब 17 इंस्टीट्यूट ने अपने प्रोजेक्ट भेजे थे। जिसमें यूनिवर्सिटी  की तरफ से फैकल्टी के 9 प्रोजेक्ट में 7 प्रोजेक्ट सिलेक्ट किए गए और उन पर पर काम करने के लिए करीब 70 लाख रुपये फंड दिया गया। डॉ पल्लवी गुप्ता,  प्रोफेसर आरसी सिंह,डॉ सुदीप समेत अन्य फैकल्टी को अपने प्रोजेक्ट के लिए फंड मिला।वहीं यूनिवर्सिटी के आई हब शारदा विभाग को सेंट्रल फैसिलिटी डेवलप करने के लिए 68 लाख रुपये का फंड की मंजूरी मिली।शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने कहा कि हमें अपनी फैकल्टी पर गर्व है। जिनकी मेहनत और लगन की वजह से हमें फंड मिला है। हम आगे भी फैकल्टी के प्रोजेक्ट में मदद करने के लिए और बेहतर कार्य करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ