गाजियाबाद/खतौली। राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता एवं खतौली के विधायक मदन भैया ने महर्षि वाल्मीकि जयंती पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी है। विधायक मदन भैया ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना नहीं की बल्कि भगवान श्री राम और उनके पुत्र लव और कुश को भी अपने आश्रम में रखकर संस्कार दिए। उन्होंने एक गुरु के रूप में माता सीता और उनके पुत्रों को अपना संरक्षण दिया। उन्होंने वाल्मीकि जयंती पर लोगों को शुभकामनाएं देते हुए महर्षि वाल्मीकि के सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा लेने की अपील की।
0 टिप्पणियाँ