-->

भाजपाइयों ने पीएम का जन्मदिन स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
दनकौर - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर रविवार को चलाए गये विशेष स्वच्छता अभियान के तहत दनकौर व बिलासपुर नगर पंचायतों एवं शिक्षाण संस्थानों में अध्यापक व अधियापिकाओं, स्कूली छात्र व छात्राओ ने सफाई अभियान शुरु कर झाड़ू लगा कूड़ाकरकट एकत्रित कर स्वच्छता अभियान को अमलीजामा पहनाया।कस्बा बिलासपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पति संजय भैया एवं वार्ड सभासदों ने मिलकर पूरे कस्बे में स्वच्छता अभियान चलाया। इससे पूर्व संजय भैया ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया और इस अभियान के चलते उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक भी किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष राकेश शर्मा गौतम नगर विकास सोनी राहुल भाटी चंचल जैन अलीमुद्दीन सैफी डॉक्टर शब्बीर अंसारी इत्यादि शामिल रहे। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर कॉलेज आफ एजुकेशन, परसंदी देवी कॉलेज ऑफ़ लॉ, एसडी कन्या इंटर कॉलेज में भी स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया गया।कस्बा दनकौर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कार्यकर्ताओं ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चलाया जिसमें मुख्य अतिथि अनिमेस बिस्वास भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य,व पूर्व कैबिनेट मंत्री वेदराम भाटी रहे। जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मनाये जा रहे जन्म दिवस  सेवा सप्ताह पखवाड़ा के तहत आज दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्वच्छता अभियान चलाया और सभी लोगों को पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करने और ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भाटी, मीडिया प्रभारी हरीश शर्मा, अमित नागर, हरिदत्त शर्मा, संदीप जैन, जगदीश अग्रवाल, दीपक कौशिक, राजेंद्र योगी, अखिलेश नागर, रोहित नागर, अंकित समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ