गौतमबुद्धनगर ।दादरी श्री अग्रसेन आदर्श इण्टर कॉलेज प्रांगण में चल रही रामलीला में दशरथ मरण,भरत मिलाप आदि कीलीला का बहुत सुंदर मंचन हुआ,सर्वप्रथम मंत्री सुमन्त अयोध्या लौट कर आते हैं जब राजा दशरथ जी को पता चलता है कई राम वापस नहीं आये तो कौशल्या को अपने शाप की कथा सुनाते है श्रवण कुमार का किस तरह मरण हुआ और दशरथ की मृत्यु हो जाती है उधर भरत अपने ननिहाल से आते हैं भरत तीनों रानी व वशिष्ठजी के साथ चित्रकूट श्री राम से मिलने पहुँचते हैं वहाँ भरत श्री राम जी की चरणपादुका लेकर अयोध्या आते है ।आगे राम-लक्ष्मण-माता सीता अत्रि के आश्रम पहुँचते हैं आगे सुतीक्ष्ण से भैट होती है।इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष पवन बंसल ,महामंत्री केशव गोयल ,अंकित अग्रवाल ,विकास वत्स,सुधीर वत्स,वेदन शर्मा,राजीव गर्ग,चन्रभान वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।आज के यजमान -श्री सुभाष शर्मा जी ,श्री रामकुमार बंसल कृष्णा बंसल जी ने भगवान का पूजन कर लीला का शुभारंभ किया।
0 टिप्पणियाँ