सचिन बैसला का नोएडा के ग्राम अटटा वासियों द्वारा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
नोएडा। दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के चुनाव में ABVP संघटन के पैनल से जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर सर्वाधिक मत प्राप्त कर जीते सचिन बैसला का शनिवार को नोएडा के ग्राम अटटा बारात घर में अटटा ग्राम वासियों द्वारा किसान नेता चौधरी बेगराज गुर्जर के आयोजन में भव्य  सम्मान समारोह किया गया और एक सभा हुई।जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी शामिल हुए। सभा की अध्यक्षता श्री हरिराम भगत जी ने की व संचालन भाजपा नेता रवि अवाना ने किया। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ के सर्वाधिक वोट प्राप्त कर नवनिर्वाचित जॉइंट सेक्रेट्री सचिन बैसला अटटा ग्राम पहुँचने पर ग्रामवासियों ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।इस भव्य स्वागत पर सचिन बैसला ने हौसला अफजाई के लिए सभा में मौजूद सभी ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया और कहा कि, दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रों ने जिस तरह सर्वाधिक वोट देकर भारी बहुमत से जीत दिलाई है और ABVP संगठन ने मेरे ऊपर जो भरोसा जताया है मैं उस पर पूरा खरा उतरने का भरकस प्रयास करूँगा।छात्रों के अधिकार व संघटन और समाज के लिए मज़बूती के साथ कार्य करूँगा।आप सभी ने मुझे इतना स्नेह, सम्मान और आशीर्वाद दिया आप सभी का आभार व धन्यवाद। मौक़े पर आयोजक किसान नेता चौधरी बेगराज गुर्जर ने सचिन बैसला के धैर्य व साहस की प्रसंशा की। कोविड 19 के चलते दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ में चार वर्ष के बाद चुनाव हुए हैं,  सचिन बैसला ने  में AVBP संघटन से टिकट की माँग की थी लेकिन तब असफल रहे। लेकिन बिना किसी निराशा के पिछले चार वर्ष छात्रों व ABVP संघटन के कार्यों में लगातार निःस्वार्थ भाव से सेवा की और संपर्क में रहे। इसीलिए इन्हें संयम व धैर्य के चलते आज कामयाबी हासिल हुई है।सभा में भाजपा के किसान मोर्चा के नोएडा ज़िलाध्यक्ष  ओमबीर अवाना,राजेश अवाना,जसरथ गुर्जर और इंद्रजीत महाशय ने भी विचार रखे। मुख्य रूप से ब्रह्मपाल अवाना, ज्ञानेन्द्र अवाना, फिरेराम प्रधान, मवासीराम, प्रीतमसिंह, रामेश्वर, रगबीर, दर्शनसिंह, गजराज, वेदराम, जगदीश, शीशराम, अमन चौधरी, किशनलाल, विजयपाल, बिल्लू अवाना नेताजी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ