पांचवे दिन माता के स्कंदमाता स्वरूप की सुबह वा रात्रि आरती के बाद दिव्य मनमोहक रामलीला प्रस्तुति ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।नवरात्रा सेवक दल (NSD) द्वारा संचालित 8th विशाल नवरात्र महोत्सव/चतुर्थ रामलीला महोत्सव 2023 में पांचवे दिन माता के स्कंदमाता स्वरूप की  सुबह वा रात्रि आरती के बाद दिव्य मनमोहक रामलीला प्रस्तुति में आज भरत मिलाप, शूपनखा चित्रण, खर दूषण संवाद,सीता हरण, जटायु आदि प्रस्तुतियों का भव्य मंचन और प्रस्तुति देख पंचशील ग्रीन निवासी भावभीबोर हुए और अद्भुत मंचन को देखकर सभी बाल कलाकारों का भारी उत्साह वर्धन किया।अयोजन को सफल बनाने के लिए नवरात्र सेवक दल की पूरी टीम भरपूर मेहनत कर रही है औरपरिसर में खुशी का माहौल में परिवार आनंदित होकर माता रानी के आशीर्वाद और प्रभु श्रीराम की कृपा  से अपने आपको प्रकाशमान ऊर्जा के रूप में नवरात्र सेवक दल द्वारा संकल्पित आयोजन 10 दिन 10 उत्सव दिन प्रतिदिन आनंद ले रहे है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ