-->

रामराज्याभिषेक और डांडिया उत्सव के साथ हुआ रामलीला का समापन।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा। श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान, सेक्टर-62 में आयोजित रामलीला मंचन के ग्यारहवें दिन रामलीला मंचन का शुभारम्भ जीएसटी के एडिशनल कमिश्नर ईशा दूहन,समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग एवं अध्यक्ष धर्मपाल गोयल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।श्रीराम मित्र मंडल रामलीला समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया।उन्होंने रामलीला मंचन के सफल आयोजन के लिए नोएडा प्राधिकरण, वर्क सर्किल,जल विभाग, उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग,अग्निश्मन विभाग, विधुत विभाग, पुलिस विभाग  एवं स्थानीय मीडिया बंधुओं सहित सभी प्रसाशनिक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को समिति की ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने रामलीला के सफल आयोजन में सहयोग के लिए समिति के सभी सदस्यों, सभी शुभचिंतकों और शहरवासियों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष रामलीला और भी भव्यता पूर्वक आयोजित की जाएगी। उन्होंने झूला मेला के आयोजक,श्री जानकी कला मंच के सभी कलाकारों, पुतला बनाने वाले,टेंट, साउंड और मंच सज्जा के कलाकारों की भी प्रशंसा की और उन सभी को धन्यवाद दिया।रावण वध के पश्चात चौदह वर्षों का वनवास पूरा करने के बाद भगवान राम, लक्ष्मण व मां सीता का अयोध्या नगरी में आगमन हुआ तो अवधवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। हर कोई दर्शन करने के लिए आतुर था। भाई भरत व शत्रुघ्न रथ लेकर आगे बढ़े। रथ के पीछे अवधवासी भी जयश्रीराम के जयकारे लगाते चल पड़े। भगवान राम, लक्ष्मण व भरत शत्रुघ्न गले मिले तो उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक उठे। पूरा वातावरण जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। राज दरबार में भगवान राम के राज्याभिषेक के समय कई देशों के राजा महाराजा आए हुए थे। शुभ मुहूर्त में मंगलाचरण और गीत संगीत के साथ राम राज्याभिषेक होते ही अयोध्या नगरी खुशी से झूम उठी। डांडिया उत्सव कार्यक्रम संगीता गोयल, सोनिया गोयल, ज्योति गोयल, सुपरिना अग्रवाल,मनीष गोयल, युक्ति गर्ग, सोनिया गर्ग के संयोजन में किया गया।कार्यक्रम में देर रात तक रामलीला समिति के कार्यकर्ताओं सहित बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक ने डांडिया नृत्य किया। छोटे बच्चे कार्यक्रम के दौरान नृत्य करते रहे। कार्यक्रम में दौरान वरिष्ठ नागरिकों ने प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। एक बड़े घेरे में महिलाओं ने सामूहिक नृत्य किया, तो वहीं महिलाओं और बच्चों के अलग-अलग ग्रुप जगह-जगह नृत्य करते दिखे।इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह कोषाध्यक्ष अनिल गोयल,अनंत वर्मा,मुकेश गोयल, मीडिया प्रभारी मुकेश गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतनारायण गोयल, राजकुमार गर्ग,बजरंगलाल गुप्ता, एस एम गुप्ता,तरुण राज,पवन गोयल,गिरिराज बहेडिया, रविन्द्र चौधरी, मनोज शर्मा, प्रो. बी बी सिंह, शिशिर कुणाल,राजीव त्यागी, जयदीप चौधरी, डा. भारतेन्दु कुमार, राजकुमार बंसल, सुधीर पोरवाल,वी एन अग्रवाल, मनोज गोयल,नरेंद्र आर्य, बी के राय,सहित श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति के सदस्यगण व शहर के सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ