मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।महात्मा गांधी के सिद्धांत और फिलॉसफी पर भारत जागरूक नागरिक संगठन ने निशुल्क जी के ओलंपियाड कराया lमहात्मा गांधी जयंती के अवसर पर भारत जागरूक नागरिक संगठन ने फ्री जी के ओलंपियाड आयोजित कराया lसंगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र बरनवाल ने बताया कि वह हर साल इस गांधी जयंती पर ओलंपियाड करते हैं l प्रतियोगिता निशुल्क होने के कारण बड़ी संख्या में प्राइवेट स्कूल के साथ-साथ सरकारी एवं निर्धन वर्ग के बच्चे भाग लेते हैं l प्रतिभा कभी भी पैसे की मोहताज नहीं होती है l इसी को ध्यान में रखकर गांधी जयंती के अवसर पर हर साल प्रतियोगिता कराई जाती है l
इस अवसर पर सेक्टर 93 के गेझा गांव में गांधी जयंती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया l इस अवसर पर गांधी जी से संबंधित गीत संगीत कविता क्विज आदि प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए lसभी सफल बच्चों को पुरस्कार दिया गया एवं सभी बच्चों में स्टेशनरी कॉपी पेन गिफ्ट आदि वितरित किए गए l कार्यक्रम के दौरान स्नेक्स वितरण सभी बच्चों में किया गया lआज के कार्यक्रम में शैलेंद्र बरनवाल अभय सिंह सीमा राय खुशी राय वर्णवाल आरिणी राय वर्णवाल आशा वर्णवाल राहुल संस्कृति आदि उपस्थित रहे l
0 टिप्पणियाँ