राज्य स्तरीय ओपन किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर । ग्रेटर नोएडा, सूरजपुर,मलकपुर स्टेडियम में आयोजित ओपन राज्य स्तरीय किकबॉक्सिंग 2023 प्रतियोगिता में 82 खिलाड़ियों ने  भाग लिया,इसमें बागपत प्रथम स्थान द्वितीय स्थान गाजियाबाद  एवं तृतीय स्थान पर मथुरा रही किकबॉक्सिंग खेल में शामिल प्रदेश की 5 जिलों की टीमें शामिल रहीं गाजियाबाद, मथुरा गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, बुलंद शहर जिसमें गौतम बुद्धनगर के 15 खिलाड़ियों ने अपने अपने अलग-अलग वर्ग, भार, में अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक रजत पदक एवं कांस्य पदक पर कब्जा जमाया है किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ गौतम बुद्ध नगर नगर के महासचिव जफर खान ने बताया प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में किसान नेता राजकुमार रूपबास तहसील अध्यक्ष दादरी भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन एवं संजय यादव, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव, प्रमोद कुमार  विशिष्ट अतिथि, ,अशोक भाटी प्रदेश महासचिव बीकेयू अंबावता संगठन,नेफोमा अध्यक्ष अन्नूखान डॉक्टर स्वती यादव फिजियोथैरेपिस्ट एम्स दिल्ली,
सोभित यादव एसएम एडोब,
उमंग अस्सिटेंट इंजीनियर सीपीडब्ल्यूडी,जिला जिम्नास्टिक संघ के महासचिव राजीव श्रीवस्ताव,  राधा राजपूत , अमित पायला,मौजूद रहे किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश चेयरमैन आशीष कुमार शर्मा जी ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनकी सराहना की साथ ही किकबॉक्सिंग स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव जफर खान ने बताया बागपत एवं गाजियाबाद खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को नि:शुल्क टी-शर्ट दी गई है। जिसमें किकबॉक्सिंग कोच, करीम ख़ान ,केशव, एमडी आरिफ,प्रवेश कुमार,राम स्नेही राणा,नीरज रांगा, मुस्कान, मौजुद रहे  किसान नेता राजकुमार रूपवास द्वारा  खिलाड़ियों का पदक पहना कर सम्मानित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ