-->

अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना की प्री बिड मीटिंग प्राधिकरण के सभाकक्ष में की गई आहूत

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर।
यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास  प्राधिकरण। दिनांक अक्टूबर 26, 2023 यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा जारी की गई अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी परियोजना की प्री बिड मीटिंग प्राधिकरण के सभाकक्ष में आहूत की गई। इस  प्री बिड मीटिंग में यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म सिटी विकसित करने के इच्छुक  संभावित आवेदकों द्वारा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रूप में प्रतिभाग किया गया। सर्वप्रथम प्राधिकरण की सलाहकार संस्था मैसर्स सीबीआरई द्वारा परियोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार सिंह, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा की गई तथा साथ ही साथ प्रोस्पेक्टिव बीडर्स द्वारा उठाये गये बिंदुओं पर जवाब भी दिया गया। प्री बिड मीटिंग में bidder को बिड डॉक्यूमेंट के साथ परियोजना का प्रेजेंटेशन, प्रोजेक्ट report भी जमा करवाने का सुझाव भी प्राप्त हुवा। बैठक में वालिया द्वारा सक्सेसफुल bidder को 1000 एकड़ की फ़िल्म सिटी परियोजना के अगले फेसेज में रोफ़ल की सुबिधा दिये गाने की माँग की गयी जिससे विनिंग bidder को फाइनेंशियल सिक्योरिटी मिल सके।कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों के साथ संवाद भी किया गया तथा प्राधिकरण के बिल्डिंग बाई लॉज से भी अवगत कराया गया।   
इस कार्यक्रम में फ़िल्म जगत से मशहूर फ़िल्म निर्माता श्री के.सी. बोकाडिया, मोहिन्दर वालिया, कोरिया की फ़िल्म कंपनी सिक्योरियो के प्रतिनिधियों, विनय मित्तल डायरेक्टर टी-सीरीज, मिलाप कपूर, विपुल डी शाह ग्रुप प्रतिनिधि, भूटानी ग्रुप, जितेंद्र छाबरा, आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में शाशन व प्राधिकरण की तरफ़ से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रुति, कपिल सिंह, विपिन जैन, शिशिर सिंह निदेशक सूचना, नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपलब्ध रहे। इस  प्री बिड मीटिंग में उठाये गए बिन्दुओं अथवा क्वेरीज  का जवाब प्राधिकरण की सलाहकार संस्था सीबीआरई द्वारा तैयार कर सक्षम स्तर से अनुमोदनोपरांत अपलोड किया जायेगा।
[10/26, 7:41 PM] Yamuna Nandkisour Ji: कृपया श्री विपुल अमृतलाल शाह के स्थान पर श्री विपुल डी शाह कर दें। 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ