-->

लोगों ने सेक्टर ईटा वन की पानी की टंकी पर ताला जड़कर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया है ।

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।फेडरेशन ऑफ आर ०डब्ल्यू ०ऐज ग्रेटर नोएडा के उपाध्यक्ष श्री आलोक नागर व श्री रिशिपाल भाटी  के नेतृत्व में शहर में हो रही पानी की समस्याओं को लेकर सेक्टर डेल्टा 1,2,3 के लोगों ने सेक्टर ईटा वन की पानी की टंकी पर ताला जड़कर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया है ।इस मौके पर फेडरेशन उपाध्यक्ष आलोक नागर ने बताया किशहर में हो रही पानी की समस्याओं को लेकर सेक्टर डेल्टा 1,2,3 के लोगों ने सेक्टर ईटा वन की पानी की टंकी पर ताला जड़कर सांकेतिक रूप से प्रदर्शन किया है और कल दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को फेडरेशन ऑफ आर०डब्ल्यू ०ऐज  का एक प्रतिनिधिमंडल शहर की मुख्य  समस्या पानी आदि को लेकर मुख्य कार्यपालक अधिकारी से मिलेगा पिछले तीन माह से ग्रेटर नोएडा वासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं जबकि शहर वासी निरंतर पानी का बिल दे रहे हैं और इस बिल में प्रत्येक वर्ष 10% की वृद्धि हो जाती है कुल मिलाकर अब तक शुरुआत से लेकर अब तक लगभग 10 गुणा पानी के रेट हो चुके हैं लेकिन निरंतर भुगतान के बाद भी प्राधिकरण पानी देने में असफल रहा है ।इस प्रकार के रवैया से पूरे शहर में आक्रोश है और भयंकर रूप से नाराजगी है एक तरफ तो भारतीय परंपरा के मुख्य त्योहार इस माह में हैं और दूसरा यह पानी की किल्लत त्योहारों को जो रंग है। उसको फीका कर रहा है। इस मौके पर फेडरेशन महासचिव दीपक भाटी,श्री आलोक नागर,श्री रिशिपाल भाटी, श्री डॉ विकास प्रधान ,बोबी भाटी, चंद्र प्रकाश यादव,भीम सिंह सिसोदिया,श्री बृजेश भाटी , जगमाल सिंह,रविन्द्र भाटी,श्री धर्मवीर मावी ,श्रीमती मुनेश चौधरी, श्रीमती अंजू श्रीवास्तव श्रीमती शीतल गोयल श्रीमती शीतल गोयल श्री बॉबी भाटी काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ