महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतमबुद्धनगर द्वारा चलाया गया स्वच्छता अभियान

कर्मवीर आर्य संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतमबुद्धनगर ।
ग्रेटर नोएडा, गौतम बुद्ध नगर, 1 अक्टूबर 2023दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रिय निदेशालय गाजियाबाद एवं  महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर  द्वारा गिरधरपुर में किया गया श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान। 
ग्रेटर नोएडा। दत्तोपंत ठेंगडी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय गाजियाबाद व महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर के संयुक्त तत्वाधान में गिरधरपुर सुनारसी गांव के आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय पर एक अक्टूबर एक घंटा स्वच्छता अभियान एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 81 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। स्वच्छता अभियान में लगभग 700 वर्ग गज प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय को जाने वाले रास्ते की सफाई की गई। इस अवसर पर गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग पॉलिथीन में भरकर गाड़ी के माध्यम से भिजवाया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार डा. बिजन चक्रवर्ती ने स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई, उन्होंने अपने संबोधन में बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन कम से कम एक घंटे स्वच्छता एवं श्रमदान का कार्यक्रम करना चाहिए ,इससे आसपास की गंदगी खत्म होती है तथा शरीर को फिट रहने हेतु एनर्जी मिलती है, तथा बीमारियों से भी बचा जाता है। सीनियर एजुकेशन ऑफीसर श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार अजय सिंह ने बताया कि जहां सफाई है वहां देवता निवास करते हैं। व्यक्ति को अपने घर के आसपास साफ सफाई करनी चाहिए,कूड़े करकट का ढेर नहीं लगने देना चाहिए। जहां पर सफाई होती है वहां बीमारी नहीं पनपती हैं। महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के जिला प्रभारी एडवोकेट एच एस निमेष ने बताया कि जिस प्रकार हम आज माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के आहवान पर एक घंटा सफाई कर रहे हैं, यह सफाई हमको प्रतिदिन अपने जीवन में रोज में अमल में लानी चाहिए। अगर हम रोज ऐसा करते हैं तो हमारे आसपास मक्खी मच्छर भी पैदा नहीं होंगे और अगर मक्खी मच्छर पैदा नहीं होंगे तो बीमारी अपने आप ही नहीं आएगी इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में आज से शपथ लेनी है कि हमें जीवन में प्रतिदिन सफाई करनी है अपने तन मन की भी सफाई करनी है और अपने आसपास पड़ोस की सफाई करनी है।
इस अवसर पर  संदेश फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह, तन्वी हेल्पिंग ग्रुप के संस्थापक एवं अध्यक्ष एडवोकेट विजय चौहान, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला संरक्षक मास्टर बालचंद नागर, महिला आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ गौतम बुद्ध नगर की जिलाध्यक्ष श्रीमती मनोज बाला एडवोकेट, मिथिलेश सिंह ,अशोक बाबू ,सपना रानी ,प्रदीप शर्मा ,सुधा, सुनीता, गीता, कुंता मावी, खुशी स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मंजू, ओमप्रकाश, हेमलता नागर, सूबे सिंह, वंदना शर्मा, पूजा चौहान, ममता उपाध्याय आदि सैकड़ो उपस्थित थे। कार्यक्रम में तन्वी हेल्पिंग ग्रुप की सचिव पूजा चौहान द्वारा बालिका एवं महिलाओं को नैपकिन पैड भी वितरण किए गए। 
ग्राम प्रधान मनोज चंदेला द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ