अम्बेडकर नगर: टांण्डा शहर में डेंगू के बढ़ते प्रहार को देखते हुए ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहाद मुस्लिमीन ने टाण्डा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि शहर में जिस तरह से डेंगू बुखार तेज़ी से फैल रहा है आम जनमानस के पास जांच और उपचार के लिए धनराशि जुटा पाना कठिन हो रहा है इसलिए नगरपालिका क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में निशुल्क जांच कैंप व आवश्यक चिकित्सीय सहायता जनता को उपलब्ध कराई जाए। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रूप से AIMIM जिला सचिव नबी अहमद AIMIM के पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रत्याशी गुलाम दस्तगीर अंसारी, मोहम्मद अफ़ज़ल, मोहम्मद शागील बोस़, मकसूद अंसारी, तौसीफ अंसारी, बाबू जुनैद अंसारी, अख्तर हुसैन, नबीशान, सालिम अंसारी, आखरुज़मा नूर मोहम्मद आदि उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ