सनातन धर्म रामलीला समिति (पंजीकृत) द्वारा प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 38 वर्षों से नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजय दशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम,


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्धनगर।सनातन धर्म रामलीला समिति (पंजीकृत) द्वारा प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 38 वर्षों से नोएडा शहर में नोएडा प्राधिकरण के सहयोग से रामलीला मंचन एवं विजय दशमी महोत्सव का आयोजन रामलीला ग्राउंड, नोएडा स्टेडियम, सेक्टर-21ए, बोएडा में करते आ रहे हैं।इस वर्ष दिनांक 15.10.2023 से 25.10.2023 तक आयोजन किया जायेगा। जिसमें शहर के सभी गणमान्य नागरिक इस आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है। इसीलिए इस आयोजन को सफलता प्रदान होती है। इस वर्ष 38 वर्ष के प्रयास करते हुए दिल्ली एवं मुम्बई के प्रसिद्ध टीवी व फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला मंचन किया जायेगा। जिसमें दशहरा (24.10. 2023) को रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा और अगले दिन दिनांक 25.10.2023 को भरत मिलाप के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के इस वर्ष की लीला का विश्राम होगा। रामलीला मंचन का शुभारम्भ दिनांक 15.10.2023 को सायं 7 बजे गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ होगा जिसमें संस्था के मुख्य संरक्षक डा0 महेश शर्मा, सांसद एवं पूर्व मंत्री भारत सरकार, श्री पकंज सिंह जी, नोएडा विधायक, श्रीमती विमला बाथम जी, अध्यक्ष महिला आयोग, उ0प्र0 श्री अमित चौधरी अध्यक्ष जिला पंचायत गौतमबुद्धनगर, गरिमामयी उपस्थिति अ० वी एस चौहान, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री पी. के. अग्रवाल, स्वागत अध्यक्ष पीयूष द्विवेदी, कार्यक्रम संयोजक मधूसुदन दादू जी उपस्थित रहेगें।राम बारात का आयोजन 18.10.2023 को श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19, नोएडा से सायं 04:00 बजे प्रारंभ होकर नोएडा के विभिन्न सैक्टरों से होते हुए रामलीला मैदान सैक्टर 21ए रात्रि 08:00 बजे भगवान श्रीराम की बारात पहुंचेगी। जिसमें बैण्डयाज, ढोल, रथ के साथ यह आयोजन किया जायेगा। मंच की सुंदरता एवं भव्यता पूर्व से भी इस बार और अच्छी से दर्शायी गई जिसको देखते ही बनती है। रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतले को भी काफी आकर्षित बनाया गया है जिसमें लाइटिंग जलेगी उसके उपरान्त रावण के पुतले पर ग्रीन पटाखे के साथ रावण दहन होगा जो कि बहुत आकर्षक एवं सुंदर दिखाई देगा। जहां पर बुराई से अच्छाई का विजय का पर्व भगवान श्रीराम के जयघोष के साथ प्रारंभ किया जायेगा।प्रशासन द्वारा सभी अनुमतियां प्राप्त कर ली गयी है। संघ की सजावट का कार्य पूर्ण किया जा रहा है सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, स्वयं सवेक, संस्था के सदस्य पदाधिकारी सभी व्यवस्थाओं को देखेंगें। पूरे आयोजन के दौरान खाने पीने का फूड स्टल, झूला मेला, सर्कस, फायर कर शो का भी आयोजन किया जायेगा। रामलीला मंचन देखने के लिए प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग स्टेडियम में आते हैं और विजय दशमी (दशहरा) के दिन बीआईपी अतिथियों, अधिकारी, प्रमुख व्यक्ति सहित समारोह में लाखों की संख्या में नागरिक शामिल होंगे।प्रेसवार्ता के दौरान संस्था के वेयरमैन डा. टी.एन. गोविल, अध्यक्ष टी. एन. चौरसिया, महासचिव संजय बाली, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील भारद्वाज, कोषाध्यक्ष अल्पेश गर्ग, रमेश कुमार, एसकेएस राणा, अनुज गुप्ता, सत्यनारायण गोयल, पंकज जिंदल,, मित्रा शर्मा, विपिन बंसल, अनिल गुप्ता, विजय शर्मा, सौरभ गोविल, महेन्द्र कटारिया, राजीव अजमानी, केशव गंगल, अतुल वर्मा, तरुण राज, जतिन विशाल कश्यप, संजय गुप्ता, छाया राय, रोहित श्रीवास्तव, पवनदीप सिंह, सुन्दर सिंह राणा, माही मिचल, एन. के अग्रवाल, पुनित शुक्ला, प्रमोद रंगा, चन्द्रपाल सिंह श्रेया चतुर्वेदी, विनोद शर्मा, सुनील कुमार, मिन्ळू आदि काफी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ