-->

रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्सपो 2023 में गोल्डी ने लांच किया अपना सोलर इन्वर्टर।

शफी मौहम्मद सैफी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। गुणवत्ता के मामले में भारत के सबसे ज्यादा सचेत सोलर ब्रांड गोल्डी सोलर (Goldi Solar) ने एशिया के सबसे बड़े रिन्यूएबल ऐनर्जी इंडिया (आरईआई) ऐक्स्पो 2023 के 16वें सस्करण में नवीनतम जी 12 टॉपकॉन तकनीकी रूप से उन्नत सोलर पैनल अपनी HELOC® (हाई-ऐफिशियेंसी लो ऑन कार्बन) प्लस सिरीज़ को लांच किया। इस समारोह की शोभा बढ़ाने के लिए  भुवन चंद्र जोशी (पूर्व निदेशक-सुरक्षाः संसद सुरक्षा सेवा) तथा  हेमा भुवन जोशी (राष्ट्रीय अध्यक्ष-महिला मोर्चा) इस आयोजन में उपस्थित रहे।टॉपकॉन का पूर्व नाम टनल ऑक्साइड पैसिवेटेड कॉन्टैक्ट है, यह तकनीक सौर ऊर्जा के क्षेत्र में गेम-चेंजर है। यह पीईआरसी सोलर सैल्स के साथ टनल ऑॅक्साइड पैसिवेशन को पेयर करता है ताकी रिकॉम्बिनेशन नुकसान घटे और क्षमता बढ़े। ऐफिशियेंसी रेट पारंपरिक सोलर पैनल से बढ़कर हो रहे हैं, ऐसे में टॉपकॉन ज्यादा ऊर्जा के दोहन के लिए लागत-प्रभावी समाधान प्रस्तुत करती है। मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रियाओं में इसका निर्बाध इंटिग्रेशन और कार्यक्षमता वृद्धि इसे नवीकरणीय ऊर्जा के लिए आदर्श विकल्प बना देते हैं।HELOC® प्लस सिरीज में नवीनतम जुड़ाव 132-सैल मॉड्यूल, एन-टाईप टॉपकॉन टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं और 705 Wp तक का आउटपुट हासिल करते हैं। ये पैनल 22.70 प्रतिशत तक की उत्कृष्ट मॉड्यूल कन्वर्ज़न ऐफिशियेंसी के साथ सौर क्षमता को पुनःपरिभाषित करते हैं। ये असाधारण लागत-प्रभावशीलता देते हैं, LCOE व BOS लागत को घटाते हैं और तेज़ पेबैक सुनिश्चित करते हैं। विशेष रूप से, ये सोलर पैनल रेग्युलर मॉड्यूल के मुकाबले 10 से 30 प्रतिशत अतिरिक्त पावर गेन देते हैं, कम रोशनी (बदली छाई हो या कोहरा हो) के हालात में भी ये उम्दा काम करते हैं। इनकी वर्सेटिलिटी इन्हें विभिन्न ऐप्लीकेशंस के लिए उपयुक्त बनाती है, BIPV से लेकर वर्टिकल इंस्टॉलेशन तक और यहां तक कि बदलते वातावरण में भी जैसे बर्फ के मैदान और अत्यधिक आर्द्रता वाले इलाकों के लिए भी यह उपयोगी है।इस नए उत्पाद का अनावरण करते हुए कंपनी के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक कैप्टन ईश्वर ढोलकिया ने कहा, ’’अपनी अत्याधुनिक HELOC® प्लस सिरीज के लांच की घोषणा करते हुए हम रोमांचित हैं, जो इनोवेटिव टॉपकॉन टेक्नोलॉजी से युक्त है। नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोतों पर दुनिया की निर्भरता निरंतर बढ़ रही है। इससे भारतीय विनिर्माताओं के लिए कई अवसर खुलते हैं जहां वे अत्याधुनिक उत्पाद मुहैया कराने में बेहतरीन काम कर सकते हैं। गोल्डी सोलर में हमारी प्रतिबद्धता है भारतीय और पश्चिमी बाजारों के बीच तकनीकी अंतर को कम करना, यह सुनिश्चित करना कि हमारे स्थानीय ग्राहकों को नवीनतम उन्नतियों तक पहुंच मिले।’’गोल्डी सोलर ने रिहाइशी, कमर्शियल और युटिलिटी-स्केल ऐप्लीकेशंस के लिए नए उत्पाद प्रस्तुत किए हैं जिन्हें पूरी बारीकी टैस्ट और बीआईएस द्वारा सर्टिफाई किया गया है जो कि भारत में प्रतिष्ठित वैश्विक परीक्षण व प्रमाणन कंपनी है। इन अभिनव मॉड्यूल्स को नवसारी, गुजरात स्थित गोल्डी सोलर की नई अत्याधुनिक सुविधा में बनाया जाएगा। यह विस्तार कंपनी की सकल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता को बढ़ाकर 4 GW कर देगा। इस लांच के बारे में कंपनी के सह-संस्थापक एवं निदेशक भरत भूट ने कहा, ’’ये मॉड्यूल गोल्डी सोलर के लिए अहम तकनीकी उन्नति है और इससे हम बाजार की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थिति में आ जाएंगे। हमारी मौजूदा HELOC® प्लस सिरीज की बेहतर पुनरावृत्ति का प्रतिनिधित्व करते हुए इन्होंने प्रभावशाली 22.70 प्रतिशत दक्षता स्तर हासिल किया है। यह नवीनतम उत्पाद निर्बाध ढंग से हमारे रणनीतिक विज़न के साथ मेल खाता है; हमारा विज़न जो कि नवीकरणीय क्षेत्र में वृद्धि के लिए है, जो बाजार की मांग को प्रभावपूर्ण रूप से पूरा करने के लिए है।’’

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ