एनटीपीसी दादरी में स्वच्छता पखवाड़ा-2023 का शुभारंभ ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।स्वच्छ और हरित भविष्य के प्रति  प्रतिबद्धता के लिए, एनटीपीसी दादरी द्वारा "स्वच्छता ही सेवा अभियान" में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए एक सार्थक कदम उठाया गया है । 1 अक्टूबर, 2023 को एनटीपीसी दादरी में "स्वच्छ और कचरा-मुक्त भारत" में योगदान देने के अपने मिशन में एकजुट होकर श्रमदान किया। "स्वच्छता पखवाड़ा"  और गांधी जयंती के उपलक्ष्य में,   एनटीपीसी दादरी टाउनशिप के केंद्रीय विद्यालय के छात्रों द्वारा एक  "प्रभात फेरी" और एक उत्साही सफाई अभियान चलाकर इसकी शुरूआत की गई । इस कार्यक्रम में  श्री  जीयूवीएम राव, महाप्रबंधक (प्रचलन एवं अनुरक्षण) द्वारा कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलायी गई। अपने संबोधन में श्री राव ने सभी को स्वच्छता के लिए उत्साहपूर्ण भागीदारी  के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में, एनटीपीसी दादरी  टाउनशिप  निवासियों ने स्वच्छता अभियान में उत्साहपूर्वक भागीदारी की और कूड़ा-कचरा उठाकर स्वच्छ वातावरण बनाने में सक्रिय योगदान दिया। यह पहल 15 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत  है, जिनमें आस-पास के क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियाँ और स्वच्छता अभियान शामिल हैं। इसका उद्देश्य महात्मा गांधी के स्वतंत्र, स्वच्छ और विकसित राष्ट्र के सपने को साकार करना है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ