डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर। की भसाना गन्ना चीनी मिल ने आज दिनांक 29 अक्टूबर को अपना वर्ष 2023 - 24 का गन्ना पेराई सत्र प्रारंभ किया इसमें आज विधि विधान से यज्ञ हवन पूजन किया गया । उसके बाद चीनी मिल के महाप्रबंधक श्री शिवकुमार त्यागी ने स्वयं तथा तकनीकी सहायकों के द्वारा प्रत्येक कांटे की जांच की ॥ चीनी मिल के उपाध्यक्ष जंग बहादुर तोमर ने अपने किसानों को साथ लेकर चीनी मिल के यार्ड मे चैन में गन्ना डालकर पैराई की शुरुआत की । इसी बीच क्षेत्र के सभी वर्गों के किसान वहां मौजूद रहे सभी ने जलपान ग्रहण किया । चीनी मिल के उपाध्यक्ष श्री जंग बहादुर तोमर ने कहा कि किसी भी किसान को किसी प्रकार की भी असुविधा का सामना नहीं करने दिया जाएगा । चीनी मिल प्रत्येक किसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है । किसान हमारे लिए भगवान के समान हैं । गत वर्ष' हमारा चीनी मिल थोड़ा सा गन्ना भुगतान करने में पिछड गया था इसलिए अब भविष्य में गन्ने के भुगतान की भी समस्या नहीं आने दी जाएगी। भसाना चीनी मिल के महा प्रबंधक श्री शिवकुमार त्यागी ने बताया की हमारे चीनी मिल में लेशमात्र भी घटतौली नहीं की जाएगी । हमने अपने गन्ना तौल कांटों पर अतिरिक्त इंजीनियर एवं तकनीक सहायको की व्यवस्था कर दी है हमारी चीनी मिल किसानो की ही चीनी मिल है हम यहां एक नौकर के तौर पर हैं ' । किसी भी गन्ना किसान के स्वाभिमान को जरा भी ठेस नहींआने दी जाएगी । हम अपने क्षेत्र के किसानों का स सम्मान आदर करते हैं । किसान भाइयों से अपील है कि वह अपना साफ सुथरा गन्ना लाकर मिल में सप्लाई करें अगर जरा भी समस्या आती है तो मुझे कॉल करें ।
0 टिप्पणियाँ