ग्राम रूपवास में 2 अक्टूबर दो दिवसीय कबड्डी टूर्नामेंट का फाइनल लखावटी और जेडीबी के बीच रहा ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर ।दादरी तहसील के रूपवास गांव में और वर्ष की भांति इस बार भी दो,दिवसीय विशाल कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें आयोजक करता बीकेयू अंबावता संगठन के किसान नेता एवं कमेटी अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने बताया,की कबड्डी का, उद्घाटन करता हर केन प्रसाद पूर्व इनकम टैक्स रिटायर्ड एवं शुभारंभ करता माननीय नवाब सिंह नागर जी पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं तेजपाल नागर जी विधायक दादरी वे श्री चंद शर्मा एमएलसी शिक्षक विधायक ने किया जिसमें टोटल 36 टीमों ने भाग लिया जिसमें रूपवास डेरिंन मलकपुर दादरी  अकैडमी पला पुभारी दिल्ली गाजियाबाद निर्गुलिया अकैडमी सोनीपत जेडी  नोएडा जेडी अकैडमी जीडी ग्रीन अकैडमी खेडी भनोता नई बस्ती लखावटी ऐ लखावटी बी राजू भूप खेड़ी मलकपुर चितेरा मुजफ्फरनगर दिल्ली इमलिया जेपी ग्रीन आदि टीमों ने भाग लिया जिसमें सभी टीमों के बीच रोमांचक खेल रहा और जिसमें लखावटी टीम के कोच राहुल चौधरी इंडिया प्लेयर प्रो कबड्डी की टीम और जेडीबी ग्रेटर नोएडा के बीच फाइनल मुकाबला रहा जिसमें लखावटी की टीम ने 28 अंक प्राप्त किया जिसमें उनके मुकाबला करते हुए जेडीबी टीम ने 13 अंक प्राप्त किया फाइनल मुकाबला दोनों के बीच रहा लखावटी प्रथम स्थान पर रही और द्वितीय स्थान पर जेडीबी एकेडमी रही जिनको 90 वर्षीय बुजुर्ग बाबा चरण सिंह एवं कमेटी और ग्राम वासियों ने इनाम राशि देकर सम्मानित किया प्रथम इनाम राशि 41000 एवं ट्रॉफी देकर एवं द्वितीय टीम को 21000 एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया तृतीय टीम को उचित नाम देकर सम्मानित किया बेस्ट राइटर भानु लखावटी टीम के रहे बेस्ट डिफेंडर साहुल जावला लखावटी टीम का गोल्ड मेडल स्पेशलिस्ट रहे इस मौके पर कमेटी अध्यक्ष किसान नेता राजकुमार रूपबास चिंता प्रधान सुरेश प्रधान सुरेंद्र नेता जी इकराम प्रधान भूले मुकदम सत्येंद्र कुमार सनोज मुकदम अजीत प्रधान अनु कुमार भगत जी महेश एडवोकेट नरेश कुमार दीपक कुमार मनीष कुमार कुलदीप कुमार कपिल कुमार शेरू पहलवान ईश्वर सिंह संजय प्रधान जयपाल हवलदार विक्रम सिंह महिपाल भीम गुर्जर धूम सिंह भगत जी कृष्ण कुमार  प्रशांत कुमार बलराज यतेंद्र कसाना आदि ग्राम वासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ