मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
दादरी। स्प्रिंग डेल दादरी स्कूल में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने 'गुरुवर तो शान का सागर है गीत गाकर और 'तुझ में रब दिखता है इस गाने पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया। सभी अध्यापक अध्यापिकाओं को छात्रों द्वारा हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड दिए गए। इस अवसर पर स्कूल निदेशक राकेश जैन ने कहा कि आज हम भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में मना रहे हैं। शिक्षकों के लिए यह बहुत महत्वपूर्ण दिन है। आज हम यह मूल्यांकन कर सकते हैं कि जिरा नोबेल कार्य को हमने चुना है, उसमें हम कितने सफल हो पाए हैं? अगर कोई कमी महसूस करें तो आज से और निरंतर प्रयास करें त बच्चों के लिए आदर्श शिक्षक बने। स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि हमें हमेशा अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए तथा उपस्थित अध्यापकों से कहा कि जैसे पुराने समय में अध्यापक अपने विद्यार्थियों को अपना अभिन्न अंग मानते थे ऐसे ही हमें भी बच्चों के प्रति स्नेह का भाव रखना चाहिए। इस अवसर पर स्कूल में शिक्षकों को बेस्ट टीचर अवार्ड और अवार्ड ऑफ ऑनर्स से सम्मानित किया गया। अनीता यादव को बेस्ट टीचर अवार्ड एवं सुनीता जैन को अवार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। स्कूल प्रधानाचार्य ने बताया कि यह पुरस्कार शिक्षकों को उनकी मेहनत, निरंतर प्रयास एवं नई टेक्नोलॉजी के द्वारा शिक्षा देने के लिए हर वर्ष दिया जाता है। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं सभी पुरस्कृत अध्यापकों को बधाई दी ।इस अवसर पर दीपाली वत्स, रेनू विज, निधि चौहान, प्रतिभा शर्मा, प्राची, सुनीता जैन, हिना आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ