-->

सेंट हुड कान्वेंट स्कूल में पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया शिक्षक दिवस ।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।विधानगर दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को याद करते हुए  आज स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया। जैसा कि हम सभी जानते हैं 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण जो भारत के दूसरे राष्ट्रपति थे उनकी जन्म तिथि है पर उन्होंने यह आग्रह किया था कि उनका जन्म दिवस ना मना कर पूरे भारत में शिक्षक दिवस के रुप में मनाया जाए। इसलिए हर साल 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। सेंट हुड  कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षक दिवस का आयोजन 12वीं के छात्रों द्वारा किया गया ।विद्यालय में  शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया  गया।  छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि गुरु ही हमें पढ़ाते हैं ,हमें समझाते हैं और हमारा भविष्य बनाते हैं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा शर्मा ने बताया कि शिक्षक स्कूल से लेकर कॉलेज तक अपने छात्रों को हर वह शिक्षा देते हैं जो उन्हें समाज में और उनके कैरियर में बुलंदियों तक पहुंचाने के काम आती है वैसे तो शिक्षक ही छात्रों को ज्ञान,  जानकारियां और अनुभव देते हैं।  इस अवसर पर छात्र अपने  शिक्षकों के लिए ग्रीटिंग कार्ड एवं उनके जैसा बन कर उस दिन को अपने गुरुओं के लिए यादगार बनाते हैं और अपने शिक्षकों को सम्मान देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ