गौतमबुद्धनगर।दनकौर - भारतीय खाद्य निगम के खाद्य संग्रह भंडार मंडी श्याम नगर में बुध्दवार को इंडो पब्लिक स्कूल खेरली हाफिजपुर के छात्र छात्राओं ने एफसीआई डिपो का भ्रमण कर भारत सरकार के उपक्रम भारतीय खाद्य निगम एफसीआई की कार्य प्रणाली की जानकारी प्राप्त की ।एफसीआई अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को अनाज के भंडारण संरक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण संबंधित जानकारी दी गई । एफसीआई गोदाम प्रबंधक नंदकिशोर व डिपो इंचार्ज प्रतीक गोयल एवं रजनीश सिंह द्वारा संपूर्ण पोषण आहार की जानकारी दी गई ।किस प्रकार या एनीमिया एवं सूक्ष्म पोषण तत्वों की कमी को दूर करने में कारगर है । एफसीआई कर्मचारी दिव्या, सुमित नागर, आशीष कुमार, व स्वाति ने छात्रों को बताया कि एफसीआई किस प्रकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों के हित में खरीद करके उपभोक्ताओं तक निशुल्क पहुंचने की व्यवस्था करती है । तथा देश में किसी भी प्रकार की आपदा के समय भी उपभोक्ताओं अंतिम लाभार्थी तक खाद्य पहुंचने का कार्य करती है । इस दौरान आचार्य बीपी शास्त्री, उमा शास्त्री, अश्वनी शर्मा व रोहित पंडित के नेतृत्व में गौरव भाटी, ऋषि पंडित, आकृति, अर्चना, ज्योति, शिवानी, रितु, तनु भाटी, मानसी, रिया, जीवन, आस्था, आर्यन, अंश, अमित, सार्थक, वंश, वर्ष, सौरव, अनमोल, यश, सागर, पुनीत, अजय, चिराग, दीपक आदि छात्र-छात्राओं ने खदान भंडारण एवं खदान वितरण प्रणाली पोषक आहार की जानकारी प्राप्त की ।
0 टिप्पणियाँ