गौतमबुद्धनगर ।नोएडा शहर की शान बढ़ाने वाले सामाजिक संगठनों और श्रेष्ठ कार्य करने वाले राजनीतिज्ञों , अधिकारीयों के बाद सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाले नॉएडा के युवाओं को नोवरा (नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन ) द्वारा प्रतिष्ठित 'नोवरा सम्मान ' से अलंकृत किया गया। इसके साथ ही इन्हे शाल पहनाकर सम्मानित भी किया गया। नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा संवाददाताओं से बात करते हुए यह जानकारी दी की नॉएडा के छलेरा गाँव के मूल निवासी और हाल में नॉएडा के सेक्टर 71 में रहने वाले दीपक चौहान सोशल मीडिया पर अपने साथियों पियूष गुज्जर एवं शुभम गाँधी के साथ 'रियल हिट ' नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं , जिसपर इनके 50 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर हैं , इसके अलावा फेसबुक पर 45 लाख एवं इंस्टाग्राम पर 8 लाख से ज़्यादा फॉलोवर हैं , यह तीनो युवा एक करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को अपनी मस्ती भरी रील्स से गुदगुदाने और हंसने पर मजबूर करते हैं , असल में शहरी और ग्रामीण पृष्ठभूमि से मिलकर बनी यह टीम वाकई मिनी इंडिया का एक बेहतरीन उदाहरण है , रियल हिट नाम से ही यह एक 'पॉडकास्ट' भी चलाते हैं , जिसमें यह देश के नामी सोशल मीडिया के सितारों , समाजसेवियों , एक्टर आदि को बुलाकर उनसे चुलबुले संवाद भी करते हैं , बातचीत के दौरान श्री दीपक चौहान ने बताया की उनकी टीम सामाजिक विषयों को भी इस पॉडकास्ट में उठाती है , साथ ही कई जगह सामाजिक कार्यों में इनकी टीम का योगदान होता है , शिक्षा और गरीबों की मदद को कई बार इन युवाओं ने हाथ उठाये हैं।
इस दौरान संस्था के महासचिव श्री पुनीत राणा ने कहा की ग्रामीण पृष्ठभूमि से आकर युवाओं ने जिस तरह शहर का नाम रोशन किया है , साथ ही सामाजिक मुद्दों पर प्रयासरत हैं , इसी कारन इन्हे नोवरा सम्मान दिया जा रहा है साथ ही आशा की जाती है की सामाजिक मुद्दों और सामाजिक कार्यों में यह अपने प्रयास न सिर्फ जारी रखेंगे बल्कि बढ़ाएंगे भी। इस दौरान नोवरा के सदस्य श्री निशांत चौहान भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ