गौतमबुद्धनगर।आज का धरना वार्ड 19 में बने कूड़े घर को हटवाने के संबंध में है पूर्व में नगर निगम को अवगत कराया जा चुका था। परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुईं थी।और जब स्थानीय पार्षद से कालोनी निवासियों ने शिकायत करने की कोशिश करी की यह से कूड़ा हटाया जाए।कालोनी निवासी और आस पास के लोगो को बीमारी का ख़तरा है। तो पार्षद का जवाब था की डीज़ल नहीं है।कूड़ा नहीं उठाया जा सकता जिस कारण कालोनी निवासियों के आज धरना किया । धरने के पश्चात भारतीय किसान यूनियन एकता शक्ति के पदअधिकारियों ने नगर आयुक्त से मुलाक़ात कर समस्या को अवगत कराया जिसमें 30 मिनिट के बाद कूड़ें को हटवाया गया। इस मोके पर नीरज शर्मा प्रदेश महासचिव युवा प्रदेश संयोजक नितिन शर्मा ,युवा अध्यक्ष एवं युवा प्रवक्ता मन्नी रीयड युवा अध्यक्ष अक्षित शर्मा ज़िला अध्यक्ष गाज़ियाबाद रामवीर शर्मा जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि अतुल प्रधान युवा ज़िला अध्यक्ष नरेश कुमार महिला अध्यक्ष मंजु चौधरी उपाध्यक्ष पूजा जी युवा उपाध्यक्ष यश कुमार ज़िला उपाध्यक्ष आरके सिंह ज़िला महासचिव किशन स्वरूप जिलाध्यक्ष छात्र सभा आकाश पाराशर दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ