गाजियाबाद।धरोहर विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी धरोहर विधिवत रूप से अपना 16वां "प्रभु श्रीराम लीला महोत्सव-2023" का भव्य आयोजन करने जा रहा है, और इस आयोजन के निर्विध्न रूप से आयोजित किये जाने के लिये, परम्परा अनुसार आज "भूमि पूजन - हवन" का आयोजन किया गया...!इस भूमि पूजन - हवन का अपना ही महत्व है, इसके द्वारा मंचन स्थल (शिवाजी पार्क, न्याय खण्ड-1) की साफ़ -सफ़ाई तथा, शुद्धिकरण किया जाता है, देवताओं की स्तुति की जाती है, और उनसे आह्वान किया जाता है कि, इस पवित्र भूमि पर आयोजित होने वाले प्रभु कार्य को बिना विध्न - बाधाओं के संपन्न करें, साथ ही इसी दिन, रामलीला मैदान में, बजरंग बली द्वारा ध्वजारोहण कर ध्वज स्थापना की जाती है, जो यह दर्शाता है कि इस पूरे आयोजन के दौरान भगवान राम के परम अनन्य भक्त बजरंग बली जी द्वारा इस पूरे क्षेत्र की रक्षा - सुरक्षा की जाएगी, और इसके साथ - साथ ही रामलीला में अभिनय करने वाले सभी पात्रों को, आचार्य द्वारा कलावा बंधन किया जाता है, जिसमें कलाकारों द्वारा यह शपथ ली जाती है कि वे, समर्पित भाव से, शुद्ध अंतर्मन और अपने शुद्ध आचरण से प्रभु लीला मंचन में अपनी भूमिका निभाएंगे !आज के इस भूमि पूजन में भी पण्डित आचार्य श्री नरेन्द्र जदली जी ने मंत्रोच्चारण
कर सभी पदाधिकारियों - कलाकारों ने हवन - पूजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई, पूजन - हवन - कलावा बंधन के पश्चात सभी कलाकारों, पदाधिकारियों, एवं स्थानीय निवासियों ने पूरे जोश के साथ, उत्तराखण्ड के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के मधुर एवं जोशीलें सुरों में पूरे नगर का भ्रमण किया, जिसके द्वारा सभी नगरवासियों को यह सूचित किया कि, विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी धरोहर परिवार द्वारा "प्रभु श्री राम लीला महोत्सव- 2022" का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी रामभक्त और स्थानीय निवासी मोजुद रहे ।
आज के इस भूमि पूजन में मुख्य रूप से शामिल रहे संगरक्षक श्री चन्दन गुसाई जी,श्री राजेन्द्र सिंह रावत, श्री बाला दत्त पांडेय,श्री राजपाल पयाल,श्रीमतीअध्यक्ष लता वबाड़ी, धरोहर अध्यक्ष श्री मोहन सिंह नेगी,रामलीला अध्यक्ष श्री रतन सिंह बोरा,वार्ड 79 के वर्तमान पार्षद श्री हरीश कडाकोटी, गोपाल घुगतियाल,,श्री राजेश जोशी, किशन भंडारी किशन भण्डारी, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, उमेश भट, भगत सिंह बिष्ट, त्रिभुवन जोशी, , श्री हरेन्द्र चोहान, कमल जोशी,, बी.डी. जोशी, कमल पटवाल,श्री गोपाल पाठक, श्री पुरन सिह बिष्ट, श्री कुन्दन सिंह रावत, श्री हरि सिंह बिष्ट,हेमा बिष्ट, शोभा रावत, हेमा जोशी, रचना बिष्ट, दीप चन्दोला, कविता नेगी, , दीपा बलोदी, शांति कडाकोटी, शांति खुल्वे, सुनीता बंगारी,अनिता लेखक, नीमा जोशी, गंगा अकोलिया, माया बिष्ट, जानकी भंडारी, इंद्रा बिष्ट,नन्दी बिष्ट,पुष्पा बलोदी,श्री सागर रावत, दिनेश बडोला, मेहरमान सिंह रावत, बी.सी.तिवारी, ,श्री हीरा सिंह मेहरा, सभी गणमान्य लोगों व इन्द्रिपुराम की जनता का भरपुर सहयोग मिला ।
0 टिप्पणियाँ