गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के छात्र सोमवार को प्रगति मैदान में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज के सीएसआर कार्यक्रम में शामिल हुए। 25 और 26 सितंबर, दो दिवसीय इस कार्यक्रम में छात्रों को विभिन्न कंपनियों द्वारा उनके सीएसआर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके पर छात्रों ने महारत्न, नवरत्न और मिनी रत्न कंपनियों के बारे में जाना और रोजगार के अवसर भी तलाशे।इस मौके पर समाज कार्य विभाग के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ० सिद्धारामु के साथ फैकेल्टी मेंबर डॉ० रौनक अहमद, अमन साहू, रवि भारती और डॉ० राहुल कपूर छात्रों के साथ मौजूद रहे।समाज कार्य विभाग अपने कोर्स से संबंधित फील्ड के कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करता रहा है। यह कार्यक्रम उसी श्रृंखला का एक हिस्सा है। गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय की तरफ से इस कार्यक्रम का मार्गदर्शन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज़ एण्ड सोशल सांइसेज़ की डीन प्रोफसर बन्दना पांडेय के द्वारा किया गया। समाज कार्य विभाग के छात्रों की टीम में बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू बैच के छात्र शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ