-->

एल्ट सेंटर के बूथ पर भी संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने बाजी मारी। कर्मवीर नागर के नेतृत्व वाले संगठन का जलवा बरकरार।

राजेंद्र चौधरी संवाददाता दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गाजियाबाद।
गाजियाबाद। गाजियाबाद की मेरठ में हो रही मतगणना में इनमारसैट सेक्शन के बूथ पर भी संचार निगम एग्जिटिव संगठन ने ही परचम लहरायाएल्ट सेंटर के बूथ पर भी संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने बाजी मारी। कर्मवीर नागर के नेतृत्व वाले संगठन का जलवा बरकरार।
जिला दूरसंचार गाजियाबाद में संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन का एक तरफ जलवा कायम। दिनांक 12 सितंबर 2023 को बीएसएनएल में एग्जीक्यूटिव एसोसिएशंस के देशव्यापी वेरिफिकेशन हेतु मतदान संपन्न हुआ। जिसकी मतगणना 14 सितंबर 2023 को देश भर में सभी दूरसंचार जिला मुख्यालयों पर की गई लेकिन एआईजीजेटीओ नामक संगठन के कुछ लोगों ने गाजियाबाद की मतगणना में धांधली की बेवजह आशंका जताते हुए शिकायत की थी जिसके आधार पर बीएसएनएल मुख्यालय के आदेश पर गाजियाबाद की मतगणना मेरठ में करने का आदेश पारित किया गया। लेकिन मतपेटियों को गाजियाबाद से मेरठ सुरक्षित पहुंचाने के लिए पुलिस बल मिलने में हुई देरी के कारण लगभग 1:30 बजे दोपहर मतपेटियां पुलिस सुरक्षा में गाजियाबाद से मेरठ के लिए रवाना हुई। इस बीच प्रातः 10:00 बजे से ही पूरे देश की मतगणना प्रारंभ हो जाने के बाद संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन के पक्ष में सुनामी लहर देखने को मिली। दिनांक 12 सितंबर 2023 को संपन्न हुए बीएसएनएल संगठन के चुनाव में कुल आठ संगठन चुनावी मैदान में थे। लेकिन यह पहली बार हुआ है कि जब संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन को अकेले 60% से अधिक मत प्राप्त हुए। इस तरह इस बार संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन ने अन्य सभी संगठनों का सूफड़ा साफ कर दिया है। संचार निगम एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के चेयरमैन कर्मवीर नागर ने बताया कि यह एसएसएनईए की अभूतपूर्व और ऐतिहासिक जीत है। इस जीत में सेवा संगठन ने रीढ की हड्डी का काम किया है। इस जीत के लिए सेवा संगठन के राष्ट्रीय नेता एनडी राम भी विशेष तौर पर बधाई के पात्र हैं। इस जीत के लिए देश के कोने-कोने में कार्यरत एक एक एग्जीक्यूटिव बधाई का पात्र है। इस जीत के लिए संगठन के वह सभी पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं जिनके अथक प्रयास ने इस सफलता को चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस शानदार जीत के लिए सर्किल सचिव आर पी शर्मा और सभी जिला सचिव भी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने एक एक वोट रूपी मोती को पिरोकर इस मजबूत माला को बनाने का काम किया है।इस शानदार जीत के लिए सेवा संगठन के एक एक मेंबर भी योगदान के लिए बधाई का पात्र है। इस मौके पर कर्मवीर नागर ने सभी सदस्यों और राष्ट्रीय महासचिव एम एस अडसुल और राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष समाधिया को इस शानदार जीत की बधाई देते हुए कहा कि जल्दी ही गाजियाबाद में जीत का जश्न मनाने का बड़ा आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी राष्ट्रीय नेताओं को बुलाकर सम्मानित किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ