-->

शिक्षक दिवस पर मा. महकर व पत्रकार नंद गोपाल वर्मा हुए सम्मानित।


शिक्षक ही राष्ट्र व समाज निर्माण का सूत्रधार - नंद गोपाल वर्मा

मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर ‌ 
गौतमबुद्ध नगर - राष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता नंद गोपाल वर्मा ने कहा है।कि किसी भी राष्ट्र व समाज के निर्माण का सूत्रधार शिक्षक होते हैं।मंगलवार को शिक्षक दिवस पर नंद गोपाल वर्मा वर्मा ग्रेटर नोएडा के  कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरुकुल सिकंदराबाद खेरली हफीजपुर में राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन गौतम बुद्ध नगर के जिला अध्यक्ष एवं संयोजक मुकेश सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती देवी के संचालन व समाजसेवी एवं शिक्षक मा. महकार सिंह नागर की अध्यक्षता में शिक्षा एवं पत्रकारिता के  सामाजिक आयाम विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक जहां राष्ट्र व सभ्य समाज निर्माण के पथ प्रदर्शक की भूमिका निभाता है तो उसका उचित तरीके से प्रदर्शन प्रचारित एवं प्रसारित करके पत्रकार समाज का विश्वसनीय आईना कहलाता है। गोष्टी को संबोधित करते हुए समाजसेवी नागर ने देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन मेनन के आदर्श से प्रेरणा लेकर छात्र-छात्राओं को लगन वे मेहनत से अच्छी से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर देश का अच्छा नागरिक बन राष्ट्रीय समाज के लिए अपना सामाजिक दायित्व निभाकर अपने विद्यालय, परिवार क्षेत्र प्रदेश और देश का नाम रोशन करने पर जोर दिया। शिक्षक दिवस समारोह में अध्यापक व अध्यापिकाओं एवं पत्रकार व सामाजिक चिंतक नंद गोपाल वर्मा तथा समाजसेवी मास्टर महकार नागर को भी सम्मानित किया गया।इस मौके पर प्रधानाचार्या श्रीमती भगवती देवी, ओम प्रकाश भाटी, वरुण भाटी, आशा नागर, नीतू  खारी, ममता श्रीवास्तव, ललिता शर्मा आदि अध्यापिकाए एवं छात्राए उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ