गौतमबुद्धनगर।सीएसआर-सामुदायिक विकास की गतिविधियों के संबध में जिला गौतम बुद्ध नगर के मुख्य विकास अधिकारी, श्री जनार्दन सिंह के अतिरिक्त समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, नायाब तहसीलदार, एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारीगण तथा परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों व एनटीपीसी प्रबंधन के मध्य ग्राम विकास सलाहकार समिति (वीडीएसी) की बैठक का आयोजन एनटीपीसी दादरी में 08 सितंबर, 2023 को किया गया। बैठक के प्रारंभ में श्री गंपा ब्रहमजी राव, मुख्य महाप्रबंधक दादरी ने मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रसाशन के अन्य अधिकारियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया।बैठक में अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री विल्सन अब्राहम ने अपने सम्बोधन में एनटीपीसी सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे विकास कार्यो एवं सीएसआर की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित ग्राम प्रधानों से आगामी वर्ष के लिए विकास कार्यों पर सुझाव मागें। एनटीपीसी प्रबंधन समीपवर्ती ग्रामों के विकास में एनटीपीसी सीएसआर के अंर्तगत सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता के आधार पर सहयोग करती रहेगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री जनार्दन सिंह ने एनटीपीसी द्वारा कराये गये कार्यों की समीक्षा करते हुए सराहना की एवं जिले की कार्यदायी संस्थाओं को आदेशित किया कि एनटीपीसी द्वारा सीएसआर कार्य के लिए दिये जा रहे बजट पर समयबद्ध तरीके से क्रियान्वयन सुनिश्चिित किया जाये। उन्होंने गांवों के बेहतर विकास के लिए सहयोगात्मक प्रयास पर भी ध्यान केंद्रित किया। श्री जनार्दन सिंह ने व्यावसायिक प्रशिक्षण, एलईडी लाइट, गौशाला, नालियों के निर्माण आदि कार्यों को पूरा करने और रखरखाव की कम आवश्यकता वाले कार्यों के चयन पर जोर दिया। इस अवसर पर श्री गंपा ब्रह्माजी राव ने एनटीपीसी दादरी क्षेत्र के विकास एवं समृद्धि की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ग्राम प्रधान हमारे एक महत्वपूर्ण हित धारक हैं। हमारा हमेशा से ही प्रयास रहा है कि ग्रामिणों के साथ निरंतर संवाद को बनाये रखा जाये तथा उनकी उचित मागों को वरियता दी जाये। उन्होने पिछले कुछ महिनों से भारतीय किसान परिषद द्वारा चलाये जा रहे धरना- प्रर्दशन एवं इसके अंतर्गत उठाई जा रही मागों का उल्लेख किया। उन्होने कहा कि इन मागों की शीर्ष स्तर पर समीक्षा की जा चुकी है तथा संधर्षरत किसानों को भी अवगत कराया जा चुका है। फिर भी कुछ लोग क्षेत्र में एनटीपीसी के विरुद्ध भ्रामक प्रचार करते हुए मुद्दों को जीवित रखना चाहते हैं। एनटीपीसी द्वारा उनके मुद्दों को विस्तार से प्रशासन एवं आदोलनकारियो की संयुक्त बैठक में विस्तृत चर्चा कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया है। आज की इस बैठक में भी इन विषयों पर आपको अवगत कराया गया है। अतः ग्राम प्रधानों से अनुरोध है कि एनटीपीसी के विरुद्ध चल रहे इस भ्रामक प्रचार एवं धरना-प्रर्दशन को समाप्त करने में ग्रामिणों को दिशा भ्रमित करने से रोकने में एनटीपीसी का सहयोग किये जाने का आहवान किया। बैठक में श्री ए के घिल्डियल, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) द्वारा सीएसआर बजट एवं गत वर्ष की उपलब्धियां एवं आगामी वर्ष में ं कराये जाने वाले कार्यो की रुपरेखा प्रस्तुत की गयी एवं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में कार्यपालक (सीएसआर) सुश्री निधि मेहरा भी उपस्थित रही। जिला गौतम बुद्ध नगर प्रसाशन की और से कार्यादायी एजेंसियां जैसे शिक्षा, समाज कल्याण, पीडब्ल्यूडी, आरईडी, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, जल निगम, ब्लाॅक एवं तहसील आदि के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ