गौतमबुद्धनगर।तैयार हो जाइए संगीत,मनोरंजन की एक अनोखी यात्रा के लिए। सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट आपके लिए लेकर 1 अक्टूबर 2023 को लेकर आ रहा है सर्जजिला म्यूजिक फेस्टिवल । इस म्यूजिक फेस्टिवल का आयोजन होगा नोएडा के वर्ल्डस ऑफ़ वंडर में जो जो ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के गेट नंबर 11 के बगल में है। हम आपसे वादा करते हैं कि यह सिर्फ एक म्यूजिक फेस्टिवल ही नहीं संगीत की वैश्विक भाषा का जश्न होगा।म्यूजिक फेस्टिवल में मंच पर आपको नजर आएंगे एक से बढ़कर एक शानदार कलाकार। म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान होगा लाइव म्यूजिक एप और एडीएम। म्यूजिक फेस्टिवल में कौन-कौन होगा।एल्विस यादव जो यूट्यूब
सेंसेशन है।सिद्धि और विक्की यह रैपर की जोड़ी आपको झूमने पर मजबूर कर देगी फाजिलपुरिया इनके कई हिट गाने तो आपने सुन ही होंगे।लव कटारिया यह म्यूजिक की दुनिया में उभरते हुए सितारे हैं।आरसीआर जिनके गानों जिनके गणों ने रेप की दुनिया में धमाल मचा रखा है।डीजे इम्मोर्टल इनको पता है ऑडियंस को किस तरह से नचाना है।शनि यदुवंशी ये अपने संगीत से जादू करते हैं।डी लोकल फार्मेसी यह बंद लाइव म्यूजिक से आपको झूमने पर मजबूर कर देगा।औली ऐसी इनके एडीएम का धमाल पूरी दुनिया में देखा है।पॉलिना गुक मुलिने इनका संगीत आपका दिल जीत लेगा रंजना एक उभरती हुई सितारा जिनकी आवाज का जादू आपको झूमने पर मजबूर कर देगा टिकट की जानकारी जनरल टिकट कीमत 1599 इस टिकट पर आपको फेस्टिवल ग्राउंड का एक्सेस मिलेगा गोल्ड टिकट कीमत 2999 इसमें आपको स्टेज के करीब से मनोरंजन का मौका मिलेगा प्लैटिनम टिकट 4999 इस टिकट पर आपको मिलेगा प्रीमियम एक्सेस संगीत एकता और सेलिब्रेशन का दिन म्यूजिक फेस्टिवल शुरू होगा दोपहर 12:00 बजे और चलेगा देर रात 11:00 बजे तक। हम आपसे वादा करते हैं आपको मिलेगा नॉनस्टॉप एंटरटेनमेंट और धमाल। पूरे दिन भर अलग-अलग म्यूजिक परफॉर्मेंस होते रहेंगे।म्यूजिक फेस्टिवल में क्या होगा खास मंत्र मुक्त करने वाली में स्टेज परफॉर्मेंस इंचेंटिंग एकॉस्टिक सेशंस एडीएम की रिदम पर डांस स्वादिष्ट खाना और पेय पदार्थ मां को मोह लेने वाली लाइटिंग सर्जिंग फ्लक्स एंटरटेनमेंट आपको संगीत और एकता के सेलिब्रेशन के लिए आमंत्रित करता है। हम वादा करते हैं कि नोएडा का अब तक का सबसे शानदार म्यूजिक फेस्टिवल होगा। तो इस मौके को बिल्कुल भी मत छोड़िएगा अपने टिकट्स खरीदिए और तैयार हो जाइए एक म्यूजिक की ऐसी यात्रा जो अपने से पहले कभी नहीं देखी होगी।
0 टिप्पणियाँ