-->

प्रकृति से जुडकर जीवन को सुखमय बनाएं - स्वामी आनंद ।



मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
नोएडा सेक्टर 82 स्थित एल तिकोना पार्क  में बियोंड थ्री  के संस्थापक स्वामी आनंद के नेतृत्व में योग कार्यक्रम संचालित हुआ।स्वामी जी ने कहा कि स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए योगा बहुत जरूरी है। हमारी संस्था के प्रशिक्षित गुरूओ के संरक्षण में योगा करने से कयी असाध्य रोगों से छुटकारा मिल सकता है। इसलिए आप सभी वियोड थ्री से जुड़े और अपने अपने स्वास्थ्य को ठीक रखें।श्री स्वामी जी ने लोगों को डायिड चार्ट के बारे में जानकारी दी और पालन करने का अनुरोध किया।नोएडा 47 पार्क के सीनियर प्रकृति संवर्धक सुरिंदर चौहान , प्रकृति संवर्धक राम भजन , बियोंड थ्री के मैनेजमेंट सदस्य ए. के. सिंह  एवं विजय कुमार, आशीष , द्वारा  नव निर्मित पार्क में बियोंड थ्री की टेकनीक के बारे लोगो को जागरूक किया गया ।और इसके द्वारा होने वाले फायदे के बारे में समझाया गया , इसके अलावा नये लोगो द्वारा टेकनिक से होने वाले अपने अपने अनुभव साझा किये और बताया की कैसे उन्हे फर्क महसूस हुआ पहले और अब में। इसके पश्चात  आगे की योजनाओं के बारे में व बियोंड थ्री के कार्य योजनाओं के बारे में विचार विमर्श किया गया जिसमें मैनेजमेंट के बारे में विचारों में वह संस्था को आगे बढ़ाने हेतु विचार विमर्श किया गया।सभी लोगों को पार्क में आने के लिए हृदय के गहराइयों से धन्यवाद् भी दिया।इस मौके पर संजय पांडेय, गोरे लाल,सी एल तिवारी, देव मणि शुक्ल (पत्रकार),रमेश चंद्र शर्मा,दीपक तिवारी,  प्रियंका , प्रमोद तिवारी,शिव व्रत तिवारी, विष्णु शर्मा, सुबोध तिवारी, रवि राघव, विजय कुमार, आलोक कुमार तिवारी, अरविंद परिहार, धर्मेंद्र सिंह, हरि शंकर सिंह, उत्तम चंद्रा, अंगद सिंह तोमर, संगम प्रसाद मिश्र, प्रमोद यादव,हंस मणि शुक्ल, सत्येन्द्र प्रताप सिंह,कमल पात्रा, मुकेश रावत, छोटे लाल,हंस मणि शुक्ल,सर्वेश तिवारी, रंजीत पटेल,आर पी सिंह, विवेक कुमार, अभिषेक, पीयूष शुक्ल, मधुर राघव आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ