गौतमबुद्धनगर।विद्या नगर स्थित दादरी स्थित सेंट हुड कॉन्वेंट स्कूल में आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। "नटखट कान्हा आए द्वार लेकर अपनी बांसुरी साथ मोर मुकुट सर पर सोहे और आंखों में काजल की धार"जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कल पूरे भारतवर्ष में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी। हम सभी जानते हैं कि कल पूरे भारतवर्ष में जन्माष्टमी उत्सव से मनाया जाएगा। स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।यह उत्सव कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के बच्चों द्वारा किया गया ।पूरे विद्यालय को सुंदर ढ़ंग से सजाया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भगवान की सुंदर पोशाक तैयार की गई गई। पूरे विद्यालय को फूलों से सजाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने बहुत ही सुंदर सुंदर झांकियों के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी को बडी धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉक्टर डॉ आशा शर्मा ने सभी को कृष्ण लीलाओं के बारे में अवगत कराया सभी को कृष्णाष्टमी की बधाई दी। मैनेजर संदीप जी एवं अप्रित शर्मा जी ने भी सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी। पूरा विधालय गोविंद के नाम से गूंज उठा।
0 टिप्पणियाँ