गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के फील्ड वर्क के क्रम में एक छात्र समूह ने बुधवार को गौतम बुद्ध नगर के सलेमपुर गुर्जर गांव का दौरा किया. इस दौरे में टीम ने राशन वितरण केंद्र और प्राइमरी स्कूल में जाकर विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की. गांव में उपलब्ध विभिन्न संसाधन केंद्र भी टीम ने देखे. राशन वितरण केंद्र के श्री सुनील भाटी ने सरकारी वितरण में होने वाले काम से टीम को अवगत कराया और सरकार द्वारा फ्री राशन के बारे में चर्चा भी की. प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल श्री राजपाल सिंह, अर्चना मैडम, मनोज और जितेंद्र सर ने अपने कामकाज के मुद्दों और शिक्षा के अधिकार पर टीम के साथ बातचीत की. C3 और NPCL से प्रायोजित मिड डे मील और क्रिएटिव लर्निंग पर दीपिका और आशा मैडम ने टीम को अवगत कराया.
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग से हर साल छात्र अलग अलग संस्थान और गांव में जाकर ये काम करते हैं. यह उनके कोर्स का हिस्सा है. इस अवसर पर विभाग के कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ. सिद्धारामु, डॉ. रौनक मैडम, अमन और रवि सर ने टीम को अपना साथ भी दिया. इस कार्यक्रम का पूरा मार्गदर्शन प्रोफसर बन्दना पांडेय, डीन, स्कूल ऑफ सोशल सांइस ने किया था. पूरी टीम ने उनका विशेष आभार प्रकट किया.
0 टिप्पणियाँ