नोएडा - आज यहाँ नॉएडा विलेज रेसिडेंट्स एसोसिएशन (नोवरा ) द्वारा भंगेल गाँव की मार्किट में नॉएडा प्राधिकरण के खिलाफ जल आंदोलन की शुरुआत की , इस दौरान उन्होंने 'जागो नॉएडा प्राधिकरण भेदभाव बंद करो , सभी 81 गाँवों को पेयजल पहुंचाओं ' लिखा हुआ पोस्टर लेकर विरोध प्रदर्शन किया , गौरतलब है की नॉएडा प्राधिकरण ने हाल ही में नोवरा के माध्यम से अध्यक्ष श्री रंजन तोमर द्वारा लगाई गई आरटीआई के जवाब में यह कहा था की नॉएडा के सभी गाँवों में नॉएडा प्राधिकरण पेयजल पहुंचाता है , जबकि सच्चाई इससे इतर है , कई गाँवों में पाइपलाइन नहीं है तो कई गाँवों में कुछ ही जगह पर पाइपलाइन बिछाई गई है , जहाँ पानी आता है वहां भी या तो बेहद कम या गन्दा पानी आता है जिससे ग्रामीणों में रोष है , भंगेल की भी बात की जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों की अट्टा के बाद दूसरी सबसे बड़ी मार्केट होने के बावजूद मुख्य मार्किट में पानी की सप्लाई नहीं है , ऐसे में वहां के दुकानदारों ने नोवरा की इस मुहीम में पूर्ण साथ दिया , इस दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने कहा की नॉएडा प्राधिकरण को हर हाल में ग्रामीणों के साथ भेदभावपूर्ण व्यव्हार छोड़ना होगा और साथ ही साथ शुद्ध जल उपलब्ध करवाना होगा , जब तक यह नहीं हो जाता , नोवरा लगातार अपने अधिकार हेतु लड़ती रहेगी।
इस दौरान भंगेल मार्किट से श्री अमित चौहान , मोहममद इमरान , इरशाद सैफई , धर्मेंदर , राज कुमार , प्रेम प्रकाश मेहता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ