-->

कंटेंपरेरी डेवलपमेंट एंड डिबेट्स इन क्रिमिनल लॉ पुस्तक का हुआ विमोचन।

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर - नोएडा स्थित शारदा विश्विद्यालय में कंटेंपरेरी डेवलपमेंट एंड डिबेट्स इन क्रिमिनल लॉ पुस्तक का विमोचन अटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया वेंकटरमनी , जस्टिस प्रतिभा सिंह दिल्ली हाईकोर्ट, प्रो चांसलर वाई के गुप्ता,वाइस चांसलर प्रोफेसर सिवाराम खारा एवंम सीनियर एडवोकेट विकास सिंह एवं विभा मखीजा ने किया। इस पुस्तक का संपादन प्रोफ़ेसर कोमल विग, डीन, शारदा स्कूल ऑफ लॉ, डॉक्टर वैशाली अरोड़ा एवम डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने किया है। डॉक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में सरकार द्वार पेश किए गए क्रिमिनल बिलों को समझे के लिए यह पुस्तक विशेषरूप से लाभकारी होगी क्योंकि फोरेंसिक साइंस, व्हाईट कॉलर क्राइम और विक्टिम कंपनशेषन और विटनेस प्रोटेक्शन जैसे विषयों को इस पुस्तक के द्वारा प्रकाश डाला गया है। प्रोफेसर विग ने बताय कि तकनीकी युग में अपराध और अपराधशैली में भी बदलाव आए है और इन बदलावों को नए क्रिमिनल बिल बखूभी समझ पाएंगे। सह संपादक डॉक्टर वैशाली अरोड़ा ने कहा कि कानून  समाज की आवश्यकता के अनुसार ही स्वय को स्थापित करते है और यह पुस्तक उसी कड़ी को मजबूत करती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ