गाजियाबाद : भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए जागरूक कर रही संस्था एंटी करप्शन इंटरनेशनल काउंसिल लगातार समाज कल्याण के लिए संकल्पित है। इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए संस्था के सदस्यों द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्र में शिक्षकों को सम्मानित किया। जिसमें 4 सितंबर को दशमेश पब्लिक स्कूल के चेयरमैन सरदार बलवीर सिंह व डायरेक्टर श्रीमति सरिता सक्सेना को एसीआईसी प्रदेश मुख्य निदेशक डॉ संदीप सिंघल, विनय कुमार व चेयरमैन गाजियाबाद डॉ नवीन उप्पल, मुख्य निदेशक कुवंर पाल सिंह द्वारा स्मृति चिह्न भेंट किया गया। और लगभग 50 से अधिक शिक्षकों को प्रशस्तिपत्र व तिरंगा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। 5 सितंबर को दयानंद विद्या मंदिर संस्कृत महाविद्यालय पटेल नगर में प्रधानाचार्य व अध्यापकों को माल्यार्पण कर प्रशस्तिपत्र व तिरंगा अंगवस्त्र भेंट किया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मुकुल शर्मा ने प्रधानाचार्य दिनेश कुमार शुक्ल को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। डाॅ शर्मा ने उपस्थित बच्चों को बताया।
सब धरती कागज करूँ, लिखनी सब बनराय।
सात समुद्र की मसि करूँ, गुरु गुण लिखा न जाय॥
आज की महत्ता को बताते हुए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया। डॉ शर्मा ने बताया सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद व महान दार्शनिक थे। अनिल कुमार सह अध्यापक, आकाश कुमार, केशव देव, मनोज कुमार झा को सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रदेश निदेशक विनय कुमार, गाजियाबाद चेयरमैन डॉ नवीन उप्पल, मुख्य निदेशक कुवंर पाल सिंह, निदेशक रिहाना अलवी, मीडिया इंचार्ज अनुभव मिश्रा, महिला इंचार्ज ज्योति मिश्रा, डॉ दानिश, स्वेता शर्मा व अन्य कई साथी उपस्थित रहे। संस्था के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशेष योगदान दे रहे शिक्षकों को अलग-अलग जनपदों में भी सम्मानित किया गया। उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, कानपुर के अलावा पंजाब, झारखंड व अन्य राज्यों में भी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
0 टिप्पणियाँ