आकाश राणा पटाडी बने जारचा नगर क्षेत्र के अध्यक्ष
दादरी :- समाजवादी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए जनसंपर्क अभियान के तहत रविवार को एनटीपीसी क्षेत्र के गांव पटाडी में एक जनसभा का आयोजन जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी की अध्यक्षता में किया कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव सुधीर तोमर ने किया। इस दौरान दर्जनों युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान आकाश राणा को जारचा नगर क्षेत्र का अध्यक्ष घोषित किया गया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण आज देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम सीमा पर है। प्रतिदिन काम में आने वाली वस्तुओं की कीमतों में हर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। चुनाव के दौरान जनता की वोट लेने के लिए भाजपा बड़ी-बड़ी लोक लुभावनी घोषणाएं करती हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद महंगाई बढ़ाकर जनता को छलने का काम करती है। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि आज केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार जनता के हितों को दरकिनार करते हुए उसका शोषण करने में लगी हुई है। इस मौके पर जिला महासचिव सुधीर तोमर ने कहा कि आज केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा निजीकरण को बढ़ावा देकर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। बढ़ती बेरोजगारी के कारण देश का नौजवान रोजगार के लिए परेशान है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की नीतियों से प्रभावित होकर भारी संख्या में लोग समाजवादी पार्टी से जुड़ रहे है। कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्त्ता एनटीपीसी पर धरना दे रहे किसानों के बीच पहुंचे और किसानों की लड़ाई में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश आर्य, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इन्दर प्रधान, डॉ महेंद्र नागर, कृष्णा चौहान, नवीन भाटी, पंडित दीनदयाल शर्मा, रविंद्र यादव, मेराजुद्दीन उस्मानी, सुबोध राणा, विनय शर्मा, विष्णु सिंह, अनूप तिवारी, विकास राणा, जितेंद्र अग्रवाल, हरवीर प्रधान, सतवीर गहलोत, मनीष राणा तरुण गौतम, दिगम्बर सिंह, भीम यादव, अमित यादव, सुरेश यादव, नरेन्द्र यादव, अमन चौपाल, तरुण पंडित, राजू तोमर, सोनू सिंह, आदेश सिंह, पंकज सिंह, कपिल सिंह, अमरिश राणा, अरुण शर्मा, जितेंद्र राणा, सौरव राणा, तन्नू राणा, हिमांशु राणा, आदित्य राणा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ