-->

गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के प्राध्यापक द्वारा संरचित पुस्तक डिज़ाइन कम्पेंडीयम का हुआ विमोचन।


मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर 
गौतमबुद्धनगर।महाकाल की नगरी काशी में उत्तर प्रदेश आर्किटेक्ट संगठन (UPAA) डारा स्थापत्य एवं कला समागम का आयोजन ९-१० सितम्बर को किया गया॥ दो दिन के समारोह में प्रदेश के २५० से अधिक आर्किटेक्ट्स ने प्रतिभाग किया॥ आयोजन में संगठन के अध्यक्ष जागेश सिंह जी, बनारस के वरिष्ठ वस्तुविद आर सी जैन, बनारस विकास प्राधिकरण के श्रीमान संजय जी, लख़नऊ से वरिष्ठ वास्तुबिद अनुपम मित्तल एवं अशोक कुमार गोयल मौजूद थे॥ समारोह में वास्तुविद के विध्यार्थी और युवा वास्तुकारों के लिए प्रकाशित पुस्तक डिजाइन कॉमपेनडियम का विमोचन किया गया।UPAA के महासचिव आर्किटेक्ट अंकित अग्रवाल ने बताया के बनारस आर्किटेक्ट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित समागम में उत्तर प्रदेश के १८ चैप्टर के अध्यक्ष एवं नामित सदस्यो द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
डिज़ाइन कॉमपेंडियम की लेखिका आर्किटेक्ट (डॉ) निर्मिता मेहरोत्रा गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी गग्रेटर नोईडा के वास्तुकला एवं योजना विभाग की प्राध्यापक होने के साथ राष्ट्रीय वस्तुविद संगठन IIA में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करती हे। स्थानीय वास्तुबिद संगठन के महासचिव योगेश त्यागी, वास्तुविद प्रदीप खरबंदा भी कार्यक्रम में उपस्तिथ थे। सभी ने पुस्तक की सराहना करते हुए लेखिका डॉ निर्मिता मेहरोत्रा को बधाई दीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ