-->

डा. महेश शर्मा ने दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश नर्मदापुरम जिले की कोर कमेटी के साथ की बैठक

मनोज तोमर ब्यूरो चीफ दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स गौतम बुद्ध नगर।

नोएडा/मध्यप्रदेश । गौतमबुद्धनगर सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने अपने दो दिवसीय प्रवास पर मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए नर्मदापुरम जिले की कोर कमेटी के साथ बैठक करके आगामी कार्यक्रमों एवं रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा की गई। नर्मदापुरम जिले की सोहागपुर विधानसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक माखन नगर मंडल संपन्न हुई। डा. शर्मा जी ने कहा कि मेरा उद्देश्य क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना है और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करना है। प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के सुधार को गति देने के लिए सभी संभावित कदम उठायें। इस कार्यक्रम में मा. विधायक, पिपरिया ठाकुर दास नागवंशी, नर्मदापुरम जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल, पिपरिया नगर पालिका अध्यक्ष नीना नागपाल, प्रदेश उपाध्यक्ष सीमा सिंह यादव, महासचिव प्रशांत आलोक हरदेनिया पूर्व जिलाध्यक्ष सम्पत मुंदरा, पूर्व विधायक हरिशंकर जायसवाल, वरिष्ठ नेता गोपालि दुदानी, मण्डल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी, खापारखेड़ा मण्डल अध्यक्ष राजा भैया पटेल, पुरसोत्तम रघुवंशी, विधानसभा सोशल मीडिया हंशु बाथरे, नगर संयोजक हर्ष पटवा, ग्रामीण संयोजक शक्ति मालवीय, राजेश चौधरी, वंदना मेहरा, निखिलेश चतुर्वेदी, रीना आकाश तिवारी, मनीष चतुर्वेदी, विपिन यादव आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ