डी पी सिंह बैंसला दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता बुढाना "
मुजफ्फरनगर।हापुड़ प्रकरण में जो बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ पुलिस ने लाठी चार्ज किया गया था उसके संबंध में आज तहसील बुढाना में वकीलों ने पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश का पुतला फूंका । बार एसोसिएशन बुढ़ाना के अध्यक्ष अशोक राठी ने बताया कि हमारी बार काउंसिल उत्तर प्रदेश द्वारा निर्देश दिया गया था कि आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश का पुतलाफूंका जाएगा ।उसी के मध्य यह आज का पूरा कार्यक्रम किया गया है तथा जो हमारे साथियों के साथ हापुड़ में पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किया गया लाठी चार्ज किया गया है उसके लिए हमारी मांग है कि उन लोगों को गिरफ्तार किया जाए उन पर एफआईआर दर्ज कराई जाए और सबको निलंबित किया जाए और वहां जो प्रशासनिक अधिकारी हैं उनका स्थानांतरण किया जाये महासचिव विकास त्यागी ने कहा जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती हापुड़ के अधिवक्ताओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा । पहले जलूस के रूप मे सभी वकील मुख्य गेट तक आये और सरकार के विरुद नारेबाजी की और फिर नारे बाजी करते हुये S D M के आफिस तक गये उसके बाद तहसीलदार बुढाना के कार्यालय के बाहर पूतला का दहन किया । प्रदेशन मे स्वतंत्र वीर आर्य सुभाष राठी .दीपक राठी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक राठी महासचिव विकास त्यागी अंकित शर्मा फिरोज मंसूरी ईश्वर दयाल संगल अवध बिहारी गर्ग प्रशांत शर्मा विजय प्रताप सिंह उदयवीर सिंह बालकिशन शर्मा महराज परवेज राणा प्रशांत शर्मा शिवम कुमार मुकेश कुमार बाबू सिंह राठी सुरेश पाल वर्मा ने भाग लिया इसके अलावा बड़ी संख्या में तहसील बुढाना बार एसोसिएशन के वकील मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ