मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।एनटीपीसी दादरी से 24 गाँवों प्रभावित किसानों के धरने का 326 वे दिन समस्त किसानों ने मजबूर होकर दिनांक 17.9.2023 एनटीपीसी की कोयला की रेल को रोकने का निर्णय लिया है ।भारतीय किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा जी नेतृत्व मैं समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो को लेकर दो साल से आन्दोलन चल रहा है ।लेकिन आज तक किसानों को सरकार व एनटीपीसी ने कुछ भी काम नहीं कराया है।ना किसी नेता ने ना किसी अधिकारी ने आकर किसानों के दर्द को नहीं समझ है।इसलिए किसान हर क़ुर्बानी देने को तैयार है ।जेल भी जाने के लिए समस्त किसान व मातृशक्ति तैयार है।अब किसान आरपार के मूड में हैं ।सुखवीर ख़लीफ़ा जी ने बताया कि एनटीपीसी जब तक किसानों के करार पुरे नहीं करती है ।किसान पीछे हटने वाले नहीं है ।किसानों को लगातार गुमराह किया जा रहा है ।अब किसान कोयला की रेलवे लाइन पर बैठेंगे ।किसानों ने बोल दिया है जेल में या रेल लाइन पर अब किसान रहेंगे ।आज सभी गाँवों की कमेटीयो को मज़बूत तैयारी करने के दिशा निर्देश दे दिये गये ।कल से मातृशक्ति व युवा शक्ति की टीम घर घर जाकर जनजागरण अभियान शुरू कर रहे हैं ।आज धरना स्थल पर किसानों की खून की चिट्टी को देखकर मैराथन दौड़ के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्या यादव ग़ाज़ियाबाद ने किसानों के दर्द को साझा किया और कहा की हमारी पुरी टीम तन मन धन से किसानों के साथ है।आज इस मौक़े पर समस्त गाँवों के बुजुर्ग मातृशक्ति व युवा शक्ति गाँव अध्यक्ष सहित समस्त किसान मौजूद रहे हैं ।
0 टिप्पणियाँ