मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में विश्व फार्मासिस्ट दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा0 (ब्रिगे0) राकेश गुप्ता द्वारा संस्थान में फार्मासिस्टों के कार्यों की सराहना की, निदेशक ़द्वारा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण औषधियाँ उपलब्ध कराने हेतु उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कारपोरेशन गौतम बुद्ध नगर के प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने फार्मासिस्टों के कार्य एवं महत्व के बारे मे बताया, चिकित्सा अधिकारी फार्मेसी डा0 अशोक कुमार द्वारा संस्थान के फार्मासिस्टों के कार्यों एवं जिम्मेदारियों से अवगत कराया, डा0 मणि भारती द्वारा फार्मेसी के छात्रों एवं उनको भविष्य के फार्मासिस्टों एवं थीम के बारे में बताया,।श्री टी0एस0 मदनावत एवं श्री0सी0डी0 यादव द्वारा अपने लम्बे कार्याकाल के अनुभवों को सबके सामने साझा करते हुए ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से कार्य करने का अनुरोध किया, डा0 सजंय राजपाल ने फार्मेसी में टेक्नोलॉजी विषय पर अपने विचार प्रकट किये।
प्रो0 अंजली राठी ने फार्मासिस्टों की सामाजिक जिम्मेदारी के विषय में सभी को अवगत कराया, दस अवसर पर आशीष खण्दूडी, शोभित, बालकिशन, अकिंत, पवन, नीरज, संगीता, बबीता, प्रभाकर, लोकेश, ललित कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थें।
0 टिप्पणियाँ