मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।ग्रेनो के नॉलेज पार्क स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में होने वाले शारदा शताब्दी सम्मान समारोह को लेकर सोमवार को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इसमें शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देव तीर्थ,सम्मान समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष व सेवानिवृत आईएएस कैप्टन संतोष द्विवेदी,यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा और निदेशक डॉ अजीत कुमार मौजूद रहे। इस दौरान कैंपस में पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देव तीर्थ ने पौधरोपण किया।प्रेस वार्ता में शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर के पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अमृतानंद देव तीर्थ बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम 22 और 23 सितंबर को शारदा यूनिवर्सिटी में किया जाएगा। एनसीआर में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। पहले दिन 22 सितंबर को उद्घाटन समारोह में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद,केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, सांसद डॉ महेश शर्मा, बह्म सागर समिति के अध्यक्ष कैप्टन एसके द्विवेदी, शारदा यूनिवर्सिटी के चांसलर पीके गुप्ता और प्रो चांसलर वाईके गुप्ता मौजूद रहेंगे और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष राम बहादुर राय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।शारदा यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ सिबाराम खारा ने बताया कि कार्यक्रम में भारत सरकार के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे। इस दौरान देश के विभिन्न विषयों पर वक्ता अपने विचार रखेंगे । लोगों के सामने अपने विचार रखेंगे। केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय इस कार्यक्रम आएंगे। शाम को भजन संध्या और शास्त्रीय संगीत में अयोध्या संगीत परंपरा प्रतिनिधि संत श्री मानदास अपनी प्रस्तुति देंगे।शारदा यूनिवर्सिटी के पीआर डिपार्टमेंट के निदेशक ने जानकारी दी कि दूसरे दिन यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक,केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पंकज मित्तल और राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेयी मुख्य अतिथि के तौर मौजूद रहेंगे। इस दौरान विख्यात कवि सुनील जोगी एकल काव्य पाठ करेंगे।
0 टिप्पणियाँ