मनोज तोमर दैनिक फ्यूचर लाइन टाईम्स ब्यूरो चीफ गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्धनगर।आज एनटीपीसी दादरी भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व प्रभावित 24 गाँवों के धरने के 347 वे दिन की अध्यक्षता ठाकुर सुरेंद्र सिंह चौहान व संचालन मास्टर मनमिंदर भाटी ने किया। आज धरना स्थल पर डीएम मनीष कुमार वर्मा व एनटीपीसी सीजीएम ब्रह्माजी राव गप्पा ने धरना स्थल पर आकर किसान मुख्य माँग समान मुआवज़ा व रोज़गार व अन्य माँगो पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए किसानों के हित मैं काम डेढ़ महीने मै काम करने का पुरा आश्वासन दिया ।व हर सप्ताह किसानों के साथ वार्ता करके सभी क़रारों जल्दी पुरा कराया जायेगा ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखवीर ख़लीफ़ा ने पुरी पंचायत में विचार विमर्श करने के बाद कहा हम डीएम सहाब की बातों हम सब सहमत है ।अगर हमें एक काम होता हुआ पटल पर नहीं दिखाई देता है तो फिर आन्दोलन करने को मजबूर होगे।एनटीपीसी किसान प्रवक्ता एडवोकेट अनूप राघव ने बताया की सभी किसानों हर बिन्दु पर विचार किया है ।हमें अब डीएम व एनटीपीसी के अधिकारियों से उम्मीद दिखाई दे रही है कि किसान के जल्दी ही काम होने वाले हैं ।सभी बिन्दुओं पर मीनिटस ले ली गई है ।आज लिखित समझौते के आधार पर डीएम मनीष कुमार वर्मा,एडीएम (भू ॰अ॰)बलराम सिंह,एनटीपीसी सीजीएम ब्रह्माजी राव गप्पा, एसडीएम दादरी आलोक कुमार गुप्ता,जारचा एसएचओ ज्ञानसिह गुर्जर,एनटीपीसी के उच्च अधिकारी मौजूद रहे सभी किसानों उपस्थिति मै आज डेढ़ महीने के लिए धरना स्थगित कर दिया गया है ।
0 टिप्पणियाँ