गौतमबुद्धनगर।आज विद्यालय में ओयस्का इंटरनेशनल संस्था ऑर्गेनाइजेशन फॉर इंडस्ट्रियल ,स्पिरिचुअल एंड कल्चरल एडवांसमेंट द्वारा विद्यालय का भ्रमण किया गया । यह एक ऐसी संस्था है जो प्रतिवर्ष उत्तर भारत व दक्षिण भारत से विद्यार्थियों का चयन करके उन्हें जापान में शिक्षा का अवसर प्रदान करती है । विद्यालय से भी अब तक तीन छात्राएं अनीता बेहरा , शिब्बानी दास व ईशु शर्मा इस सुनहरे अवसर का लाभ प्राप्त कर चुकी हैं । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे -श्री यासुकी नगायशी (वाइस प्रेसिडेंट ,ओयस्का ) व अन्य अतिथि थे श्रीमती उचियामा मिको (सेक्रेटरी जनरल , ओयस्का ) श्री शिजुओका (प्रोफेसर , जापान ) श्री शिंतारो सासागावा, (सीईओ ,कीवा कॉरपोरेशन ), श्रीमती रितु प्रसाद (डायरेक्टर, उत्तर भारत, ओयस्का ) । कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन , सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से हुआ । प्रभारी उपप्रधानाचार्या श्रीमती प्रीति फोगाट द्वारा पुष्प गुच्छ प्रदान कर अतिथियों का स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि श्री नगायशी यासुकी जी द्वारा विद्यालय की छात्राओं ,शिक्षिकाओं व विभिन्न गतिविधियों की प्रशंसा की गई । छात्राओं को खेलकूद् व पढ़ाई व सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु प्रेरित किया गया । छात्राओं ने इस अवसर पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मनमोह लिया । हमारे विद्यालय की ओयस्का हेतु चयनित पूर्व छात्रा इशू शर्मा ने जापान में अपनी शिक्षा के अनुभव सभी के साथ साझा किए । इको क्लब द्वारा बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट निर्मित वस्तुओं प्रदर्शन किया गया । साथ ही आगंतुकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया व इको लाइब्रेरी का निरीक्षण भी किया गया ।
प्रधानाचार्य डॉ राजीव कुमार द्वारा सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया गया तथा सभी शिक्षिकाओं के सहयोग की सराहना की । इस अवसर पर पंचशील बालक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री नीरज टंडन जी भी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ